29 Nov 2025

शादी में अब चमकेगा दूल्हा, वेडिंग ज्वैलरी में आया नया ट्रेंड; एक बार जरूर देखें.

दूल्हों का एक्सपेरिमेंट

आज के ग्रूम्स भी नए स्टेटमेंट पीस चुन रहे हैं. हैंडक्राफ्टेड कलगी, जेमस्टोन बटन या हेरिटेज ब्रोच को दूल्हे अपने लुक में शामिल कर रहे हैं. इसके अलावा अब चोकर हार पर सिर्फ ब्राइड का हक नहीं रहा.

कमरबंद की वापसी

जड़ाऊ कमरबंद अब दूल्हों का नया स्टाइल गेम बन चुका है. शेरवानी पर पहना गया ये पीस न सिर्फ यूनीक दिखता है, बल्कि बाद में इसे हार की तरह भी पहना जा सकता है. यानी दूल्हे और दुल्हन दोनों के लिए ये एक मल्टी यूज जूलरी है.

आर्म कैंडी

लग्जरी कड़े और ब्रेसलेट, खासकर वो जिनमें गोल्ड के साथ जेमस्टोन लगे हों, दूल्हों के हाथों को रॉयल टच देते हैं. ये ओवर नहीं लगते लेकिन लुक को पूरा एलीगेंस देते हैं. कस्टमाइज़्ड सिगनेट रिंग, आज के ग्रूम्स की फेवरेट बन रही है.

ओल्ड-वर्ल्ड चार्म

दूल्हे की पगड़ी पर लगा सरपेच हमेशा से आइकॉनिक रहा है. अनकट डायमंड और एमरल्ड वाली कलगी बाद में ब्रोच की तरह भी इस्तेमाल की जा सकती है. ये सच में पीढ़ियों तक चलने वाला पीस होता है.