08 JULY 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस का खास बना व्हाइट साड़ी लुक, कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ दें सकते स्टाइल को ट्विस्ट.

रॉयल ब्लू सिल्क ब्लाउज़

व्हाइट साड़ी के साथ रॉयल ब्लू का शाइनी सिल्क ब्लाउज़ क्लासिक और शाही लुक देगा. आप अपनी पसंद के हिसाब से ब्लाउज को स्लीवलेस या हाई नेक स्टाइल दे सकती हैं.

रानी पिंक ब्लाउज़

आप अपनी व्हाइट साड़ी के साथ रानी पिंक कलर का ब्लाउज़ भी ट्राई कर सकती हैं. अपना साड़ी लोक को आप पोटली बैग और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ पेयर करें और तैयार हो जाएं इंस्टाग्राम रील्स में छाने के लिए.

मैरून ब्लाउज़

व्हाइट साड़ी के साथ वेलवेट फैब्रिक का मैरून ब्लाउज़ भी काफी एलिगेंट लगता है. स्लीव्स में एम्ब्रॉयडरी या ब्रोच स्टाइल ऐड करके आप साड़ी लुक को और रिच बना सकती हैं

ग्रीन ब्लाउज़

व्हाइट साड़ी और एमराल्ड ग्रीन ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल लगता है. पार्टी या किसी वेडिंग रिसेप्शन के लिए ये स्टाइल बेस्ट है.

येलो ब्लाउज़

अगर आप यंग, ब्राइट और पॉप लुक चाहती हैं तो व्हाइट साड़ी के साथ सनशाइन येलो कलर का ब्लाउज़ पहने. इस तरह की साड़ियां आपको गर्मियों में लाइट, फ्रेश और ट्रेंडी लुक देंगी.

ब्लैक ब्लाउज़

ब्लैक एंड व्हाइट, एक ऐसा कॉम्बिनेशन जो कभी फेल नहीं होता. आप भी ब्लैक ब्लाउज़ के साथ व्हाइट साड़ी पहनकर ग्रेसफुल लग सकती हैं. इसे सिंपल बिंदी और स्ट्रेट बालों के साथ स्टाइल करें.