21 January, 2026

क्यों ग्लैमर वर्ल्ड में वापस लौटीं महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया?

सबसे सुंदर साध्वी

हर्षा रिछारिया महाकुंभ 2025 में चर्चा में आई जब उन्हें भगवा कपड़ों में डुबकी लगाते हुए देखा गया. लोगों ने उन्हें सबसे सुंदर साध्वी बताकर फेमस कर दिया. 

महाकुंभ में लिया संन्यास

इसके बाद उन्होंने भी ऐलान किया कि वे सांसारिक जीवन को छोड़कर अब अध्यात्म की राह पर चलेंगी.

पहले कौन थीं हर्षा

महाकुंभ से पहले वे सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर, मॉडल और एंकर थी, लेकिन उन्होंने महाकुंभ में धर्म के मार्ग पर चलने का ऐलान किया. 

ट्रोलिंग से परेशान

हालांकि साध्वी बनना उनके लिए आसान नहीं था.साधू-संतों ने भी उन्हें साध्वी मानने से इनकार दिया था और लोगों ने भी उन्हें खूब ट्रोल किया.

1 साल में बदला सब

बीते एक साल में भारी विरोध का सामना करने के बाद हर्षा रिछारिया ने इस माघ मेला 2026 में फिर अपना मन बदल लिया और बड़ा ऐलान किया.

लगाई अंतिम डुबकी

उन्होंने माघ मेले में अंतिम पवित्र डु्बकी लगाई और धर्म की राह छोड़ने की घोषणा कर दी, जिससे वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं.

संन्यास छोड़ा

हर्षा ने कहा कि वे संन्यास छोड़कर अपने काम पर वापस लौटेंगी. अब वे धर्म का प्रचार-प्रसार नहीं करेंगी और अपने करियर पर ध्यान देंगी. 

आर्थिक हालत खराब

हर्षा ने इतना बड़े फैसले के पीछे कारण बताया कि संन्यास लेने के बाद उनकी आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई और इसलिए वे इसे छोड़ रही हैं. 

कुछ गलत नहीं किया

हर्षा ने कहा कि 'धर्म के रास्ते पर चलते हुए मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. न ही चोरी की और न कोई अपराध किया. इसके बावजूद लोगों ने हर कदम पर मेरा विरोध किया.'

परेशान थीं हर्षा

हर्षा ने कहा कि उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाए गए. इससे धीरे-धीरे उसका हौसला कम होता गया. आर्थिक और मानसिक परेशानी के बाद अब वे फिर से अपना काम करेंगी.