20 Jan 2026

क्यों बढ़ रहे हैं सोने-चांदी के दाम? जानें आज का भाव.

बीते 1 साल में आई तेजी

सोने और चांदी के भाव में बीते एक-दो साल में काफी तेजी आई है. एक वक्त था गोल्ड की दामों में वृद्धि होती थी लेकिन अब चांदी ने भी अपना वजन बढ़ाना शुरू कर दिया है.

क्यों बढ़ रहा चांदी का भाव

 चांदी की मांग मार्केट में इसलिए बढ़ रही है क्योंकि यह आधुनिक तकनीक और स्वच्छ ऊर्जा (जैसे, सोलर पैनल) के उत्पादन के लिए भी बहुत जरूरी हो गया है.

बिजली और गर्मी

चांदी में कुछ विशेष गुण होते हैं, जैसे कि बिजली और गर्मी के संचालन की इसकी क्षमता काफी अच्छी होती है. इन गुणों के कारण ही, चांदी दुनिया भर के उन उद्योगों के लिए बहुत जरूरी हो गई है

इलेक्ट्रिक वाहनों 

इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को भी सामान्य ईंधन वाली कारों की तुलना में दो-तिहाई अधिक चांदी की आवश्यकता होती है. बता दें कि मंगलवार को चांदी की कीमत 3 लाख 20 रुपये किलो पहुंच गई है. 

 गोल्ड प्राइज

दूसरी तरफ गोल्ड की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. वर्तमान में गोल्ड 24 कैरेट का प्राइज 1 लाख 49 हजार रुपये हैं. 

केंद्रीय बैंक

आम लोगों की खरीदी की वजह से कीमतें बढ़ रही हैं. साथ ही दुनिया भर के केंद्रीय बैंक खूब सोना खरीद रहे हैं. वहीं ऊंची कीमतों के बावजूद दुनिया भर की मॉनेटिरी अथॉरिटी भी सोना खरीद रही हैं. 

भारत और चीन 

सोने की बढ़ती कीमतों में भारत और चीन का भी बड़ा योगदान है. दोनों देशों ने US के ट्रेजरी बॉन्ड में अपना निवेश कम किया है और सोने की खरीद बढ़ाई है.

 भविष्य की पूंजी

चीन दुनिया में सबसे ज्यादा सोना खरीदने वाले देशों की सूची में सबसे ऊपर आ रहा है और वह गोल्ड को भविष्य की पूंजी मानकर स्टॉक कर रहा है.

अफ्रीकन कंट्री

इसके अलावा अफ्रीकन कंट्री औपनिवेश से आजाद हुई हैं और वहां कई युवा नेता बने हैं जिन्होंने सोने की खान का राष्ट्रीयकरण कर दिया. यही वजह है कि अब विदेशी लूट कम हो गई है और बाजार में कम सोना आने लगा है.