26 Sep 2025
हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम की शुरुआत नारियल फोड़ कर की जाती है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है जिसके कारण इसे हर देवा-देवताओं को चढ़ाया जाता है.
नारियल का बाहरी भाग बेहद कठोर होता है जो अहंकार का कारक होता है. जब लोग इसे तोड़ते हैं तो अपने अहंकार को तोड़कर भगवान के सामने समर्पित किया है.
वहीं, नारियल के अंदर का सफेद भाग शुद्धता और शांति का प्रतीक माना जाता है. नारियल फोड़ने से आपके मन में विनम्रता आती है.
जब नारियल को फोड़ा जाता है तो उसका पानी हर ओर फैल जाता है. मान्यताओं की माने तो ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
नारियल को भगवान गणेश का प्रिय फल माना जाता है. इसलिए ऐसा माना जाता है कि किसी भी शुभ काम से पहले नारियल फोड़ना अच्छा होता है.
घर में सुख-समृद्धि के लिए माता लक्ष्मी को भी नारियल चढ़ाया जाता है. इसे बलिदान का भी प्रतीक भी माना जाता है.