25 December, 2025

सर्दियों में होंठ नहीं होंगे ड्राई, फॉलो करें ये टिप्स

ड्राई लिप्स

सर्दियों में हमारी स्किन और लिप्स बहुत ही ड्राई हो जाते हैं. ड्राई लिप्स को इग्नोर करने से वे फटने लगते हैं.

लिप केयर टिप्स

यहां आपको सर्दियों में लिप्स कि देखभाल करने के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं.

पानी पिएं

सर्दियों में पानी कम पीने से भी होंठ ड्राई हो जाते हैं. अपने होंठों को अंदर से हाइड्रेटेड रखने के लिए दिन में कम से कम 3 लीटर पानी पिएं.

लिप बाम लगाएं

बाहर जाने से पहले हमेशा अपने होंठों पर लिप बाम या ग्लिसरीन लगाएं.

मसालेदार खाने से बचें

मसालेदार और खट्टी चीजें आपके होंठों को सूखा सकती हैं, इसलिए इनका सेवन कम करें.

लिप मसाज करें

रात को सोने से पहले अपने होंठों पर कोई लिप क्रीम लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा.

गुलाब जल लगाएं

घर पर दिन में 1-2 बार आप होंठों पर गुलाब जल भी लगा सकते हैं.