आप भी मखाने से बना सकते हैं ये सिंपल डिश 

मखाना आपकी बॉडी के लिए बेहद फायदेमंद होता है. कई लोगों को ये खाने में भी टेस्टी लगता है. इनमें प्रोटीन और फाइबर जैसे गुण मिलते हैं जो आपकी हड्डियों को मजबीत बनाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए मखाने से बनने वाला डिश लेकर आए हैं.

स्नैक्स के रूप में आप मखाने का नमकीन बना सकते हैं. ये आपकी बॉडी को फायदा पहुचाएंगा.

मखाना नमकीन

मखाना सब्जी कई लोगों की बेहद फेवरेट होती है. ये खाने में बेहद ही टेस्टी होती है.

मखाना सब्जी

आप पुलाव में भी मखाने का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखता है.

मखाना पुलाव

मखाना की खीर तो हर किसा को पसंद आती है. इनमें कई पोष्टिक गुण होते हैं जो बालों और स्किन को स्वस्थ रखते हैं.

मखाना खीर

अक्सर लोगों को शाम के समय कुछ चटपटा खाने का मन करता है. ये मखाना चाट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

मखाना चाट