यंग गर्ल्स ट्राई करें Katrina Kaif के ये साड़ी लुक्स
इस रेड कलर की सिल्क साड़ी में कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
रेड सिल्क साड़ी
मिंट ग्रीन कलर की ये साड़ी कैटरीना की खूबसूरती को और बढ़ा रही है. वहीं, इस साड़ी के साथ हैवी इयररिंग्स भी काफी अच्छे लग रहे हैं.
मिंट ग्रीन साड़ी
एक्ट्रेस का ये लुक सिंपल के साथ स्टाइलिश भी लग रहा है. हाथों में कंगन और माथे पर छोटी सी बिंदी कैटरीना के लुक को कंप्लीट कर रही है.
पिंक कलर साड़ी
ब्लैक नेट साड़ी में कैटरीना कैफ हमेशा की तरह बेहद क्लासी और खूबसूरत लग रही हैं.
ब्लैक साड़ी
करवाचौथ पर कटरीना ने खूबसूरत पिंक कलर की साड़ी पहनी थी. इस लुक में वो एकदम देसी वाइब दे रही हैं.
करवाचौथ लुक
कैटरीना इस तस्वीर में फूशिया पिंक टिशू रेशम एम्ब्रायडरी साड़ी में बेहद रॉयल लुक में दिख रही हैं.
टिशू साड़ी
कैटरीना की ब्लैक एंड व्हाइट डेजी प्रिंट साड़ी बहुत सिंपल और एलिगेंट है. उन्होंने एक सिंपल काली बिंदी और स्टड इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया.
व्हाइट डेजी प्रिंट साड़ी