22 July 2025 

Tara Sutaria की खूबसूरती पर टिक जाएगी आपकी नजरें

22 July 2025 

बॉलीवुड एक्ट्रेस Tara Sutaria अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वह अपनी अदाओं से फैन्स के दिलों पर राज करती हैं और उनके लिए तस्वीरें भी शेयर करती हैं.

शॉर्ट ड्रेस 

इस व्हाइट कलर के शॉर्ट ड्रेस के साथ Tara ने श्रग कैरी किया हो उनके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है. ऐसे ड्रेस को आप नाइट पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं.

रेड कोट 

रेड कलर हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होते हैं. Tara ने इस रेड ड्रेस के साथ कोट कैरी किया जो उनके फैशन सेंस को और भी ज्यादा हाईलाइट कर रहा है.

कैजुअल लुक 

अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रही हैं और थोड़ा अलग लुक चाहती हैं तो Tara के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

फॉर्मल लुक 

बेज कलर बेहद क्लासी रंगों में शामिल है. Tara का ये फॉर्मल लुक पर हर किसी की नजरें टिक जा रही हैं. वह इस लुक को ओन कर रही हैं.