आपकी आंखें ढूंढेगी Ankita Lokhande की साड़ियां, स्टाइल पर हर कोई फिदा
आज आपके लिए समर्स में पहनने के लिए एक से बढ़क एक साड़ी का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप भी हसीन लगेंगी.
इस तरह की साड़ी को आप ऑफिस से लेकर पार्टी तक में कैरी कर सकती हैं.
प्रिटेड साड़ी
वहीं, अंकिता ने अपने इस लुक को और ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए लॉन्ग इयररिंग पहना है.
लॉन्ग इयररिंग
गर्मियों में फ्लोरल लुक बेहद प्यारा लगता है. अंकिता ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप और इयररिंग पेयर किया है.
फ्लोरल साड़ी
आप भी इस तरह के साड़ी को हर मौके पर पहन सकते हैं.
पहन
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ट्रेंड में चल रहे मस्टर्ड के रफल साड़ी को स्टाइल किया है. इस लुक में वह बेहद क्यूट लग रही हैं.
रफल साड़ी
अपने इस पूरे आउटफिट को अच्छे से प्रेजेंट करने के लिए अंकिता ने न्यूड मेकअप, लॉन्ग इयररिंग और डार्क लिपस्टिक के साथ पूरा किया है.
लिपस्टिक
ब्लैक कलर ज्यादातर लोगों का फेवरेट कलर होता है. वहीं, एक्ट्रेस ने भी ब्लैक कलर की शिफॉन साड़ी को स्टाइल किया है.
शिफॉन साड़ी
उन्होंने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए बेहद लाइट मेकअप किया है और अपने बालों में पोनीटेल की है.
पोनीटेल