Home Top News भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके ये विचार आज भी देते हैं प्रेरणा, बदल देंगे आपकी सोच

भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके ये विचार आज भी देते हैं प्रेरणा, बदल देंगे आपकी सोच

by Live Times
0 comment
Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary : महान विचारक, संविधान के निर्माता और समाज को नई दिशा देने वाले भीमराव अंबेडकर की आज 135वीं जयंती मनाई जा रही है.

Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary : महान विचारक, संविधान के निर्माता और समाज को नई दिशा देने वाले भीमराव अंबेडकर की आज 134वीं जयंती मनाई जा रही है.

Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary : महान विचारक, संविधान के निर्माता और समाज सुधारक के रूप में काम करने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज 134वीं जयंती मनाई जा रही है. उनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश में हुआ था. उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और मां का नाम भीमाबाई था. भीमराव का जन्म उस जाति में हुआ था जहां उस समय के लोग उसे अछूत मानते थे. उनको बचपन से ही भेदभाव और अपमान का सामना करना पड़ा. लेकिन बाद में उन्होंने अपने ज्ञान के जरिए देश के लिए कई महान काम किए. ऐसे में उनके कुछ प्रेरणादायक विचार हैं, जो आज भी समाज को सशक्त बनाने के लिए प्रेरणा देते हैं.

शिक्षा की ताकत

“शिक्षा का अस्त्र हर इंसान को सशक्त बनाता है. जो पढ़ता है, वह अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा सकता है.”

जाति व्यवस्था पर प्रहार

“जात-पात इंसान की सोच की बीमारी है. जब तक इसे हटाया नहीं जाएगा, समाज कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगा.”

स्वतंत्रता का सही मतलब

“अगर किसी को गलत और सही में फर्क करने की आजादी नहीं है, तो वह आजादी अधूरी है.”

समानता का पैमाना

“वही समाज आगे बढ़ता है जो अपने सबसे कमजोर व्यक्ति को भी ऊपर उठाता है.”

धर्म का असली रूप

“ वहीं, धर्म सच्चा है जो इंसानों को बराबरी, आजादी और भाईचारे का रास्ता दिखाए.”

संविधान की रक्षा

“अगर मेरे बनाए संविधान का गलत इस्तेमाल होने लगे, तो मैं खुद उसे नष्ट करना पसंद करूंगा.”

आत्मसम्मान की अहमियत

“अपने आत्म-सम्मान को किसी के सामने झुकने मत दो. यही तुम्हारी असली ताकत है.”

संघर्ष और जीवन

“जीवन का मतलब लंबा जीना नहीं, बल्कि ऐसा जीना है जिससे दूसरों को प्रेरणा मिले.”

संगठन की शक्ति

“शिक्षा लो, एकजुट रहो और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करो.”

न्याय का महत्व

“अगर न्याय मिलने में देर हो, तो वो अन्याय के बराबर है.”

यह भी पढ़ें: किश्तवाड़ में 3 आतंकी ढेर, जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को भी मार गिराया; सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?