Home Top News मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी का निधन, 85 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी का निधन, 85 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

by Rishi
0 comment
Malaysian-Former-PM-Death

Malaysian Former PM Death: अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, अब्दुल्ला को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद रविवार को कुआलालंपुर के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट में भर्ती किया गया था.

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी का सोमवार, 14 अप्रैल, 2025 को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कुआलालंपुर के नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ने इसकी पुष्टि की है. अब्दुल्ला, जिन्हें प्यार से “पाक लाह” के नाम से जाना जाता था, न्यूमोथोरैक्स नामक बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 25 अप्रैल, 2024 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया न जा सका.

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, अब्दुल्ला को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद रविवार को कुआलालंपुर के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट में भर्ती किया गया था. यहां हृदय रोग विशेषज्ञों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही थी. उनकी हालत को देखते हुए उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया था. सोमवार शाम 7:10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से मलेशिया में शोक की लहर दौड़ गई है.

अब्दुल्ला अहमद बदावी ने 2003 में मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. यह वह समय था जब देश के दिग्गज नेता और 22 साल तक प्रधानमंत्री रहे महाथिर मोहम्मद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब्दुल्ला ने 2003 से 2009 तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की. उनके कार्यकाल में मलेशिया ने आर्थिक स्थिरता और सामाजिक सुधारों की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए. उनकी सौम्य और सहज नेतृत्व शैली ने उन्हें जनता के बीच बेहद लोकप्रिय बनाया.

“पाक लाह” के नाम से मशहूर अब्दुल्ला को उनके सरल स्वभाव और लोगों से जुड़ने की कला के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके निधन पर मलेशिया के कई नेताओं और नागरिकों ने शोक व्यक्त किया है. उनकी विरासत को याद करते हुए लोग उनके योगदान को सराह रहे हैं.

अब्दुल्ला के परिवार में उनकी पत्नी और बच्चे हैं, जिनके प्रति देशवासियों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उनके निधन के बाद देश में कई जगहों पर शोक सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. मलेशिया ने एक ऐसे नेता को खो दिया है, जिन्होंने देश को एकता और प्रगति के पथ पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें..बेल्जियम में भगोड़े मेहुल चोकसी को दबोचा, क्या मोदी सरकार ने कर दिया खेल; एक्शन में दिखा भारत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?