Home Latest News & Updates ‘बतावा जान कवना बिगाड़ी…’ भोजपुरी गाने में दिखा निरहुआ और संचिता का हॉट रोमांस, सोशल मीडिया पर धूम

‘बतावा जान कवना बिगाड़ी…’ भोजपुरी गाने में दिखा निरहुआ और संचिता का हॉट रोमांस, सोशल मीडिया पर धूम

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Nirahua Hindustani 2

‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ वही सुपरहिट फिल्म है, जिसके गाने आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इसी फिल्म का एक गाना ‘बतावा जान कवना बिगाड़ी में’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

निरहुआ और संचिता का रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों, क्या ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ याद है ? वही सुपरहिट फिल्म, जिसके गाने आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इसी फिल्म का एक गाना ‘बतावा जान कवना बिगाड़ी में’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. निरहुआ और संचिता पर फिल्माए गए इस गाने को ‘निरहुआ हिट्स’ यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

फिल्म की कहानी थोड़ी अलग है. निरहुआ की दो बार शादी होती है. पहली पत्नी संचिता और दूसरी आम्रपाली हैं. निरहुआ का दिल संचिता के लिए धड़कता है, लेकिन शुरुआत में संचिता उनसे थोड़ी दूर रहती हैं. धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ता है और संचिता भी निरहुआ से प्यार करने लगती हैं. लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब निरहुआ की मां उनकी दूसरी शादी करा देती हैं. गाना ‘बतावा जान कवन बिगड़ी में’ में निरहुआ और संचिता की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलती है.

संचिता साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके चेहरे पर निरहुआ की खुशी साफ झलक रही है. प्यारे लाल यादव ने इस गाने के बोल लिखे हैं और आलोक यादव, कल्पना और अलका झा ने अपनी आवाज से इसे और भी मधुर बना दिया है.निरहुआ और संचिता की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है.उनकी केमिस्ट्री और एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

भोजपुरी सिनेमा का जादू आज भी बरकरार

संचिता अक्सर अपने फैन्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ का गाना ‘बतावा जान कवन बिगड़ी में’ एक बार फिर साबित करता है कि भोजपुरी सिनेमा में आज भी वो जादू बरकरार है जो लोगों को अपनी ओर खींचता है. ये गाना सिर्फ गाना नहीं बल्कि एक एहसास है जो दर्शकों को प्यार और मनोरंजन की दुनिया में ले जाता है. निरहुआ भोजपुरी के बड़े स्टार हैं.

ये भी पढ़ेंः फिल्म का क्रेजः 150 सदस्यीय परिवार ने एक साथ देखी ‘जाट’, परिवार में बच्चों व बुजुर्ग महिलाओं से लेकर बेटियां…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?