Home खेल ‘ईमानदारी से कहूं तो…’ Shreyas Iyer की बहन ने फैंस पर निकाली भड़ास; जानें क्या है पूरा माजरा

‘ईमानदारी से कहूं तो…’ Shreyas Iyer की बहन ने फैंस पर निकाली भड़ास; जानें क्या है पूरा माजरा

by Sachin Kumar
0 comment
Shrestha Iyer replied trolled Shreyas Iyer IPL 2025

Shreyas Iyer News : पंजाब किंग्स की हार के बाद श्रेयस अय्यर ने को ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेटर्स के मेहमानों पर भी सवाल खड़े किए हैं.

Shreyas Iyer News : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच श्रेयस की बहन श्रेष्ठा अय्यर (Shrestha Iyer) ने आलोचकों को अलग अंदाज में जवाब दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 7 विकेट से हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को काफी ट्रोल किया गया. इसके अलावा ट्रोलर्स ने खिलाड़ियों के परिवार वालों को भी जिम्मेदार ठहराया. अब इन ट्रोलर्स को पंजाब किंग्स के कप्तान की बहन ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह काफी निराशाजनक है.

कई मैचों में शामिल हुई जिसमें जीत दर्ज की

श्रेष्ठा अय्यर ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दिया और इस दौरान श्रेष्ठा ने कहा कि कई बार लोग इतने नीचे गिर जाते हैं कि सिर्फ समर्थन के लिए आने वाले परिवारों को ही दोषी ठहराने लग जाते हैं. चाहे हम शारीरिक रूप से मौजूद हों या दूर से जयकार कर रहे हों, टीम के लिए हमारा समर्थन अटूट है. उन्होंने आगे कहा कि मुझ पर उंगली उठाने से पहले अपनी उथली हुई मानसिकता को ठीक करने की कोशिश कीजिए. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं इससे पहले भी कई मैचों में शामिल हुई हूं लेकिन उस दौरान भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. मुझे लगता है कि जब आप लोग स्क्रीन के पीछे ट्रोलिंग में व्यस्त होते हैं तो आपके लिए कोई तथ्य मायने नहीं रखता है.

यह भी पढ़ें- क्या Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash के बीच बात हुई पक्की? इस वायरल वीडियो में दिखे एकसाथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?