Home Latest News & Updates शहबाज शरीफ का बंद हुआ यूट्यूब चैनल, भारत के एक्शन से डर में पाकिस्तान; मंत्री तारा पर भी एक्शन

शहबाज शरीफ का बंद हुआ यूट्यूब चैनल, भारत के एक्शन से डर में पाकिस्तान; मंत्री तारा पर भी एक्शन

by Live Times
0 comment
pakistan youtube channel banned

Shehbaz Sharif Youtube Banned In India : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया गया है.

Shehbaz Sharif Youtube Banned In India : भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद से
तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है. इस कड़ी में पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ रहा है जिसका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इतना ही नहीं भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले रहा है. ऐसे में अब एक और बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया है.

अताउल्लाह तरार पर भी गिरी गाज

वहीं, इस दौरान पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये दावा किया था कि पाकिस्ताने के पास पुख्ता जानकारी है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत अगले 24 से 36 घंटों के अंदर पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर भारत कोई आक्रमक कदम उठाता है तो पाकिस्तान भी उसका जवाब देगा.

इसके पहले भी 16 यूट्यूब चैनलों पर लगा बैन

आपको बता दें कि इसके पहले भी भारत ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया था जिनपर भारत के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाने का आरोप लगा था. इस दौरान जिन चैनलों पर गाज गिरी है उनमें Dawn News, इरशाद भट्टी, समा टीवी, ARY न्यूज, BOL न्यूज, रफ्तार, The Pakistan Reference, Geo न्यूज, Samaa Sports, GNN, Uzair Cricket, Umar Cheema Exclusive, Asma Shirazi, Muneeb Farooq, SUNO न्यूज और Razi Naama जैसे चैनल शामिल हैं.

कई कलाकारों के इंस्टा अकाउंट पर भी लगा बैन

इतना ही नहीं भारत सरकार की ओर से कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टा और यूट्यूब चैनल को भी भारत में बैन किया गया है.
इनमें हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर और फवाद खान समेत कई बड़े नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: जाति जनगणना पर सरकार के स्पोर्ट में राहुल गांधी, लेकिन रखी ये शर्तें; क्या होगी पूरी ये मांग?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?