Rajnath Singh Cancelled Russia Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रूस का दौरा रद्द कर दिया है. उनकी जगह अब भारत की ओर से अब रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समारोह में हिस्सा लेंगे.
Rajnath Singh Cancelled Russia Visit : जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद से पूरा देश आक्रोश में है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद से अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने रूस के दौरे को रद्द कर दिया है. वह 9 मई को होने वाले विजय दिवस समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. मॉस्को के विक्ट्री-डे के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया था. लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उन्होंने इस दौरे को रद्द कर दिया. इसके बाद से उनकी जगह पर राजनाथ सिंह को रूस जाना था लेकिन अब उन्होंने भी इस दौरे को रद्द कर दिया है.
भारत की तरफ से कौन होगा शामिल?
वहीं, अब भारत की ओर से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. आपको बता दें कि ये समारोह द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत के रूप में मनाया जा रहा है. अपनी 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है. इसे रूस का राष्ट्रीय गौरव जिसमें कई वैश्विक नेता और सैन्य प्रतिनिधि शामिल होते हैं.
दौरा रद्द करने के पीछे की वजह
हालांकि, रूस के अधिकारियों ने पीएम मोदी के दौरे रद्द करने के पीछे कोई औपचारिक वजह नहीं बताई है. लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह फैसला भारत में उत्पन्न सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है. बता दें कि पीएम मोदी ने इसके पहले 2 बार रूस की यात्रा की है. पहली बार पिछले साल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए और दूसरी बार कजान में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए.
यह भी पढ़ें: शहबाज शरीफ का बंद हुए यूट्यूब चैनल, भारत के एक्शन से डर में पाकिस्तान; मंत्री तारा पर भी एक्शन
