Pakistan Threat With Nuclear : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच एक बार फिर पाकिस्तानी राजदूत ने परमाणु हमले की गीदड़भभकी दी है.
Pakistan Threat With Nuclear : भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने परमाणु हमले की गीदड़भभकी दी है. उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है या उसकी सिंधु नदी का पानी रोकता है तो पाकिस्तान न सिर्फ परंपरागत बल्कि परमाणु हथियार से भी हमला करेगा और जवाब देगा. उन्होंने रूसी टेलीविजन चैनल पर बात करते हुए कहा कि हमारे पास भारत की सैन्य कार्रवाई की योजना का पुख्ता सुबूत मौजूद है. मोहम्मद खालिद ने दावा किया कि कुछ लीक हुए दस्तावेजों से मालूम चलचा है कि पाकिस्तान के कुछ ऐसे हिस्सों पर हमले की योजना बनाई है.
सिंधु नदी का पानी रोकने पर बौखलाया
यहां आपको बता दें कि रूसी टेलीविजन चैनल पर बात करते हुए पाक राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने कहा कि पाकिस्तान हर हमले का पूरी ताकत के साथ जवाब देगा जिसमें पारंपरिक और परमाणु हथियार दोनों शामिल हैं. सिंधु नदी का पानी रोकने की वजह से पाकिस्ता बौखला गया है. इसे भी लेकर उन्होंने कहा कि अगर भारत नीचे के हिस्से के पानी को रोकता है या उसे मोड़ता है तो इसे पाकिस्तान के खिलाफ एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा.
भारत ने लिया है सख्त फैसला
वहीं, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भरत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े और सख्त फैसले ले चुकी है. वहीं इसके साथ ही पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने की खुली छूट भी दे दी है. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने आतंकियों के मददगारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि हम आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
यह भी पढ़ें: पटना में आज होगी महागठबंधन की बैठक, तैयारियों पर होगा मंथन; इसके पहले कब हुई थी बैठक?
