Home खेल Cricket News : ‘मैं हूं तेरे साथ…’ यश दयाल के पिता ने किया बड़ा खुलासा; कोहली को दिया क्रेडिट

Cricket News : ‘मैं हूं तेरे साथ…’ यश दयाल के पिता ने किया बड़ा खुलासा; कोहली को दिया क्रेडिट

by Sachin Kumar
0 comment
WWE की वह महिला रेसलर जिसने छुआ आसमान, पुरुषों से लड़ना था पसंद; फिर अश्लील फिल्मों में की एंट्री

Cricket News : इंडियन प्रीमियर लीग सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है इसने कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म दिया है. यहां पर कई प्लेयर्स ने अपना चमत्कार भी दिखाया है.

Cricket News : क्रिकेट की दुनिया में कभी किसी बल्लेबाज और गेंदबाज का एक सा समय नहीं होता है. बस इसके लिए किसी भी व्यक्ति को थोड़ा इंतजार करना पड़ता है और एक ऐसा वक्त आता है जब किसी क्रिकेटर के संघर्षों के बाद कामयाबी चूमने का काम करती है. इसी बीच हम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाज यश दयाल के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनका आज से दो साल पहले हर कोई मजाक उड़ाता था और अब उन्हें अपनी मेहनत के दम पर यह दिखा दिया कि हर एक मेहनती व्यक्ति का दिन आता है.

IPL में यश दयाल का कमबैक

3 मई, 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में मुकाबला खेला गया जहां पर CSK को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी. इसी बीच जिम्मेदारी यश दयाल को मिली जिन्होंने इस ओवर में महेन्द्र सिंह धोनी को आउट कर दिया और उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत RCB को 2 रनों से जीत मिली. अब यश के पिता चंद्रपाल का बड़ा बयान सामने आया है और उन्होंने कहा कि जब मेरा बेटा थोड़ा चिंता में था उस दौरान विराट कोहली ने हौसला बढ़ाया.

यह भी पढ़ें- WWE की वह महिला रेसलर जिसने छुआ आसमान, पुरुषों से लड़ना था पसंद; फिर अश्लील फिल्मों में की एंट्री

यश के कमरे में चले जाते थे कोहली

यश के पिता चंद्रपाल ने कहा कि विराट कोहली ने मेरे बेटे का हर कदम पर साथ दिया और जब यश आरसीबी में शामिल हुए तो कोहली उनसे कमरे में मिलने तक चले जाया करते थे. उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली ने यश से कहा था कि तुम मेहनत करते रहो और एक वक्त के बाद तूफान मचा दें. मैं तेरे साथ हूं और तुम चिंता मत करो. मेहनत करना मत छोड़ना और गलतियां करना पर उससे सीखना जरूर. विराट कोहली ने उन्हें गेंदबाजी कराने की काफी आजादी दी और उन्हें निर्डर क्रिकेटर बना दिया. पिता ने बताया कि मैंने कई क्रिकेटरों को टूटते देखा हैं खासकर गेंदबाजों को तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन कोहली की वजह से मेरे बेटे का नसीब चमक गया.

यह भी पढ़ें- दुनिया की टॉप-5 महिला रेसलर जिन्होंने WWE में बनाया दबदबा, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?