Home Latest News & Updates नीलाक्षी के प्रयास से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 7 साल में दर्ज की पहली जीत, 33 गेंदों पर 56 रनों की आक्रामक पारी

नीलाक्षी के प्रयास से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 7 साल में दर्ज की पहली जीत, 33 गेंदों पर 56 रनों की आक्रामक पारी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
sri lanka cricket player neelakshi

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की 48 गेंदों पर 58 रनों की पारी की बदौलत नौ विकेट पर 275 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया.

Colombo: ऑलराउंडर नीलाक्षिका सिल्वा ने अपने वर्षों के अनुभव का उपयोग करते हुए 33 गेंदों पर 56 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिससे श्रीलंका ने रविवार को यहां महिला त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में भारत को तीन विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सात वर्षों में पहली जीत थी. टूर्नामेंट में द्वीपवासियों की यह दूसरी जीत थी, जिससे वे फाइनल के और करीब पहुंच गए. यह भारत की इस टूर्नामेंट में पहली हार थी, लेकिन पहले दो मैचों में मिली शानदार जीत की बदौलत अब भी उनके खिताबी मुकाबले में पहुंचने की उम्मीद है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौ विकेट पर बनाया 275 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की 48 गेंदों पर 58 रनों की पारी की बदौलत नौ विकेट पर 275 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया. श्रीलंका ने 33वें ओवर में चार विकेट पर 152 रन बनाकर पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. नीलाक्षी ने अपने तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से अनुष्का संजीवनी (28 गेंदों पर नाबाद 23) और सुगंधिका कुमारी (20 गेंदों पर नाबाद 19) ने श्रीलंका के लिए काम पूरा कर तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका को बाहर होने के कगार पर पहुंचा दिया. पीछा करते हुए हसिनी परेरा (27 गेंदों पर 22) दीप्ति शर्मा के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गईं, लेकिन हर्षिता समरविक्रमा ने विशमी गुणारत्ने (58 गेंदों पर 33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर श्रीलंका को बढ़त दिलाई.

ये भी पढ़ेंः Best Fielders: IPL के इतिहास के सबसे चतुर फील्डर्स: जिनकी फुर्ती ने बदली खेल की तस्वीर

श्रीलंका की उप-कप्तान स्मृति मंधाना 18 रन बनाकर हुईं रन आउट

क्षेत्ररक्षक अमनजोत कौर ने एक बेहतरीन कैच लपका. हर्षिता, जिन्होंने 61 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली और पांच चौके लगाए, को ऑफ स्पिनर प्रतीक रावल ने आउट कर दिया. कप्तान चमारी अथापथु (33 गेंदों में 23 रन) के साथ कविशा दिलहारी भी क्रीज पर उतरीं और दोनों ने 276 रनों के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश जारी रखी और टूर्नामेंट के फाइनल के करीब पहुंच गईं. लेकिन नीलाक्षी और फिर अनुष्का और सुगंधिका ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए दबाव में शांत रहना जारी रखा. इससे पहले भारत ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उप-कप्तान स्मृति मंधाना इस प्रारूप में अपने 100वें मैच में 28 गेंदों पर 18 रन बनाकर रन आउट हो गईं.

भारत की कप्तान हरमनप्रीत को श्रीलंका की स्पिनर सुगंधिका कुमारी ने किया आउट

सलामी बल्लेबाज प्रतीका, जिन्होंने श्रृंखला के पिछले मैचों में लगातार अर्धशतक जड़े हैं, फिर से अच्छी फॉर्म में दिख रही थीं. हालांकि सलामी बल्लेबाज को बाएं हाथ के स्पिनर इनोका राणावीरा ने विकेट के सामने लपक लिया, जब बल्लेबाज 39 गेंदों में 35 रन बना चुकी थी. हरलीन देओल ने पार्ट-टाइम गेंदबाज देवमी विहंगा की गेंद पर आउट होने से पहले 35 गेंदों में 29 रन बनाए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर को बाएं हाथ की स्पिनर सुगंधिका कुमारी ने आउट किया.

ये भी पढ़ेंः Cricket News : ‘मैं हूं तेरे साथ…’ यश दयाल के पिता ने किया बड़ा खुलासा; कोहली को दिया क्रेडिट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?