KKR vs CSK: CSK का इस सीजन प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. 11 में से केवल दो जीत के साथ धोनी की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है.
KKR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 57वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा. यह मैच KKR के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है, क्योंकि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा. दूसरी ओर, CSK पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली यह टीम KKR की राह में रोड़ा अटकाने के लिए बेकरार होगी.
प्लेऑफ के लिए KKR की जंग
11 मैचों में 11 अंकों के साथ KKR इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. हाल के दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जीत ने उनकी उम्मीदों को जिंदा रखा है. हालांकि, प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए KKR को न केवल अपने बाकी तीनों मैच जीतने होंगे, बल्कि अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में KKR की टीम इस अहम मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है.
CSK की चुनौती
दूसरी ओर, CSK का इस सीजन प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. 11 में से केवल दो जीत के साथ धोनी की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. पिछले चार मैचों में लगातार हार के बाद CSK का मनोबल कमजोर है, लेकिन युवा बल्लेबाज आयुष माहत्रे ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. KKR के खिलाफ CSK की कोशिश होगी कि वे सम्मान के लिए खेलते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी की प्लेऑफ उम्मीदों को झटका दें.
ईडन की पिच और मौसम
ईडन गार्डन्स की पिच इस सीजन में स्पिनरों के लिए मददगार रही है. शाम के मैचों में पिच धीमी हो जाती है, और अगर ओस की भूमिका कम रही तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है. मौसम की बात करें तो कोलकाता में बारिश की आशंका कम है, लेकिन नॉर्वेस्टर तूफान का खतरा बना हुआ है, जो खेल में खलल डाल सकता है.
कहां देखें लाइव?
यह हाई-वोल्टेज मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगा. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए फैंस जियो हॉटस्टार का सहारा ले सकते हैं. लाइव स्कोर और अपडेट के लिए फैंस क्रिकबज और हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर नजर रख सकते हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े?
KKR और CSK के बीच अब तक 31 IPL मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें CSK ने 19 बार जीत हासिल की है, जबकि KKR 11 बार बाजी मारी है. इस सीजन के पहले मुकाबले में KKR ने चेन्नई में CSK को 8 विकेट से हराया था. ऐसे में KKR की कोशिश डबल जीत की होगी, जबकि CSK हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी.
ये भी पढ़ें..Women’s Triangular Series: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 23 रन से हराया, फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा
