Home Latest News & Updates Rohit Sharma Retirement: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

Rohit Sharma Retirement: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

by Rishi
0 comment
Rohit-Sharma-Test-Retirement-

Rohit Sharma Retirement: रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं.

Rohit Sharma Test Retirement: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट प्रशंसकों को चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. यह फैसला तब आया है, जब भारतीय टीम जून 2025 में आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है. रोहित ने सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की जानकारी दी और कहा कि वह वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे.

इंस्टाग्राम पर दी संन्यास की जानकारी

रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.” इस पोस्ट के बाद से ही क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है.

खराब फॉर्म और कप्तानी पर उठ रहे थे सवाल

पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में खामोश रहा था. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इन हार के बाद रोहित की फॉर्म और उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लगे थे. क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों के बीच यह चर्चा जोरों पर थी कि क्या रोहित टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जगह बरकरार रख पाएंगे.

इंग्लैंड दौरे से पहले लिया बड़ा फैसला

ऐसे समय में, जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटी थी, रोहित का यह फैसला अप्रत्याशित माना जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को भारतीय क्रिकेट के लिए अहम माना जा रहा था, और रोहित के अनुभव को टीम के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था. हालांकि, रोहित ने अपने संन्यास के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि लगातार खराब प्रदर्शन और कप्तानी के दबाव ने इस फैसले में अहम भूमिका निभाई होगी.

रोहित का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में कई यादगार पारियां खेलीं. उन्होंने भारत के लिए 59 टेस्ट मैचों में 4137 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. बतौर कप्तान भी उन्होंने भारत को कई अहम जीत दिलाईं. हालांकि, हाल के दिनों में उनकी फॉर्म और कप्तानी की रणनीति पर सवाल उठ रहे थे.

ये भी पढ़ें..KKR vs CSK: प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेगी कोलकाता, जानिए क्या है दोनों का हाल ?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?