Summer Chikankari Kurtas: गर्मियों के मौसम में लड़कियां चिकनकारी सूट और कुर्तेी की खूब खरीदारी करती हैं. आज आपके लिए उन्हीं के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.
08 May, 2025
Summer Chikankari Kurtas: गर्मियों के मौसम में सबको आरामदायक कपड़े पहनना पसंद है. हालांकि, कंफर्ट के चक्कर स्टाइल को नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता. अगर आप भी समर सीजन में सुंदर और स्टाइलिश दिखने के साथ कंफर्टेबल भी रहना चाहती हैं तो फिर चिकनकारी कुर्ती पहन सकती हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पायर चिकनकारी कुर्तीज लेकर आए हैं. ये कुर्ती डिजाइन आपको भी जरूर पसंद आएंगे.

लॉन्ग कुर्ती सेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने एक पेस्टल पिंक कलर का लॉन्ग चिकनकारी कुर्ता सेट पहना था. लाइट मेकअप और जूलरी के साथ उन्होंने अपना सूट लुक पूरा किया.

लैवेंडर कलर
लैवेंडर कलर का चिकनकारी कुर्ता सेट मार्केट में काफी ट्रेंड कर रहा है. अगर आप भी कॉलेज गोइंग गर्ल हैं तो इस कलर का एक कुर्ता जरूर खरीदें.

प्लाजो पैंट सेट
यहां एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी लैवेंडर कलर का चिकनकारी प्लाजो सेट पहनकर लोगों को दिल जीता. उन्होंने सिल्वर झुमकी, माइक्रो बिंदी और लाइट मेकअप के साथ अपना लुक कम्पलीट किया.

व्हाइट कुर्ती सेट
चिकनकारी कुर्ती में कई सारे डिजाइन मार्केट में अवेलेबल होते हैं. आप भी अपनी पसंद के हिसाब से सूट और फिर चिकनकारी कुर्ती सिलेक्ट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः नई दुल्हन अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें सिल्क साड़ियां, ससुराल में आपके स्वागत में बजेंगी तालियां

लॉन्ग अनारकली
अगर गर्मी के मौसम में कोई फंक्शन अटेंड करने वाली हैं तो आप सोनम कपूर की तरह चिकनकारी सूट भी पहन सकती हैं. इस तरह के सूट आपको बहुत ही रिच लुक देंगे.

चिकनकारी कॉटन
पिंक कलर लगभग हर लड़की को पसंद होता है. अगर आपको भी है तो फिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान की तरह हल्के गुलाबी रंग का चिकनकारी अनारकली सूट भी पहन सकती हैं.

शरारा कुर्ता सेट
चिकनकारी शरारा कुर्ता सेट भी गर्मियों के मौसम में आपको जबरदस्त स्टाइलिश लुक देगा. डे फंक्शन के लिए आप हंसिका मोटवानी के लुक से आइडिया ले सकती हैं.

पिंक कुर्ता सेट
डबल टोन पिंक कलर का चिकनकारी कुर्ता सेट पहनकर आमना शरीफ बहुत ही सुंदर दिख रही हैं. समर सीजन के लिए आप भी उनसे स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः यंग लड़कियों के लिए बेस्ट हैं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की ये साड़ियां, पहनकर लगेंगी अप्सरा
