5 Korean Dramas To Watch : आज कल भारत में कोरियन सीरीज का बड बना हुआ है. ऐसे में आज हम आपके लिए 5 मस्ट वॉच K-Drama लेकर आए हैं.
5 Korean Dramas To Watch : भारत में कोरियन सीरीज को लोगों का खूब प्या मिल रहा है. इनके रिच विजुअल्स और प्यार भरी कहानियां लोगों को खूब पसंद आती हैं. OTT पर कई ऐसे के-ड्रामा हैं जिन्हें देखने के लिए फैन्स खूब एक्साइटेड रहते हैं. बस आज हम आपके लिए टॉप-5 कोरियन ड्रामा सीरीज लेकर आए हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.
क्रैश लैंडिंग ऑन यू

क्रैश लैंडिंग ऑन यू साउथ कोरियन की एक बेहतरीन सीरीज है. इस सीरीज को पार्क जी-इयून ने लिखा और ली जियॉन्ग-ह्यू ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज की कॉस्ट की बात करें तो इसमें ह्यून बिन, सोन ये-जिन, सेओ जी-हे और किम जंग-ह्यून जैसे सितारे शामिल हैं. इस सीरीज में एक सफल बिजनेसवुमेन की स्टोरी को दिखाई गई है.
बॉयज ओवर फ्लावर

ये सीरीज साल 2009 में आई थी. इसमें साउथ कोरिया के मशहूर एक्टर ली मिन-हो हैं. इसके अलावा कू हाई-सन, किम ह्यून-जूंग, किम बम, किम जून और किम सो-यूं जैसे बड़े सितारें भी शामिल हैं. इसमें एक ऐसी गरीब लड़की की कहानी दिखाई गई है, जिसका एडमिशन ‘अमीर’ बच्चों के कॉलेज में होता है और वहां पर उसे अमीर लड़के से प्यार हो जाता है. लेकिन जब उसे इस बात का पता चलता है तो उसकी जिंदगी बदल जाती है.
स्वीट होम

स्वीट होम एक ऐसी सीरीज है जिसमें एक्शन ,फैमिली ड्रामा और सस्पेंस भरपूर है. इसके कॉस्ट की बात करें तो इनमें सोंग कांग, ली जिन-वूक, और ली सी-यंग जैसे सितारे शामिल हैं.
इट्स ओके टू नॉट बी ओके

अगर आप कोरियन सीरीज में भी कुछ हटकर और अलग देखना चाहते हैं तो ये बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो समाज से अलग रहती है लेकिन उसके लाइफ में एक लड़का आता है और उसकी जिंदगी बदल देता है.
The King

एक साउथ कोरियन सीरीज है The King. ये सीरीज को देख आपका दिमाग घूम जाएगा. इस सीरीज के हर एपिसोड में आपको सस्पेंस मिलेगा. इस सीरीज में आपको एक बढ़िया लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी और जान ले लेने वाली दुश्मनी भी. सबसे खास बात ये है कि इसमें साउथ कोरिया के सबसे फेमस ऐक्टर ली मिन-हो लीड रोल में हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में भी गूंजा भारत माता की जय का नारा, सेना की सलामी के साथ पीएम मोदी की तारीफ; जोश…
