मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह लगातार राहत और बचाव कार्यों के संबंध में अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. कहा कि घायलों के बेहतर इलाज के इंतजाम किए गए हैं.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह गंगनानी के समीप एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. हादसा गुरुवार सुबह पौने नौ बजे हुआ. हेलीकॉप्टर अहमदाबाद की एक निजी कंपनी का था. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः ‘जिन्होंने मासूमों की ली जान, उन्हीं को मारा’, ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान
राहत व बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं
हादसे के संबंध में SDRF ने बताया कि गंगोत्री जाने के लिए उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे. जिसमें दो आंध्र प्रदेश और चार लोग मुंबई के थे. हेलीकॉप्टर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. मुख्यमंत्री सीएम धामी ने ‘X’ पर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि राहत व बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. घायलों के बेहतर इलाज के इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह लगातार राहत और बचाव कार्यों के संबंध में अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.

एएआईबी करेगा हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) गुरुवार को उत्तराखंड में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच करेगा जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि एएआईबी दुर्घटना की जांच करेगा. उत्तरकाशी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर सुबह करीब 8:45 बजे ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद स्थित निजी कंपनी एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे. दुर्घटना में कंपनी का बेल हेलीकॉप्टर शामिल था. विमानन नियामक डीजीसीए की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरोट्रांस सर्विसेज के पास दो बेल हेलीकॉप्टर और एक सेसना विमान है.
ये भी पढ़ेंः भारत के दौरे पर ईरान के विदेश मंत्री, एस जयशंकर से भी करेंगे मुलाकात; पाकिस्तान का भी किया दौरा
