Home Latest News & Updates भीख मांगने की कगार पर आया पाकिस्तान, भारत के साथ युद्ध में टूटी कमर; दुनिया में हो रही थू-थू

भीख मांगने की कगार पर आया पाकिस्तान, भारत के साथ युद्ध में टूटी कमर; दुनिया में हो रही थू-थू

by Live Times
0 comment
Pakistan Asking For Loan

Pakistan Asking For Loan : भारत के साथ चल रहे जंग में पाकिस्तान की पोल बस दो ही दिन के अंदर खुल गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो अब दुनियाभर से कर्ज की मांग कर रहा है.

Pakistan Asking For Loan : भारत के साथ पाकिस्तान को पंगा लेना भारी पड़ गया है. युद्ध के बस दो दिनों के भीतर ही उसने भारत के सामने घुटने टेक दिया हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने उसकी आर्थिक पीठ पर जमकर हमला किया है जिसके चलते वहां के शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. इसकी वजह से सरकार ने अंतररार्ष्ट्रीय समुदाय से तत्काल कर्ज मांगा है.

वर्ल्ड बैंक से की मांग

यहां आपको बता दें कि भारत के साथ युद्ध करना पाकिस्तान पर कहर बनकर बरसेगा. पाकिस्तान के दो दिन के युद्ध में ही आर्थिक हालत खराब हो गई है जिसके चलते उसने एक बार फिर भीख मांगा है. पाकिस्तान सरकार के इकनॉमिक अफेयर्स डिवीजन के आधिकारिक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय और वर्ल्ड बैंक से कर्ज मांगा है. इस पोस्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन की ओर से भारी नुकसान के चलते अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और अधिक लोन की अपील की है. बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं.

यह भी पढ़े: हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे, उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत और पाक के बढ़ते तनाव के बीच दिया बयान

पाकिस्तान की थू-थू

वहीं, पाकिस्तान की इस मांग को लेकरपूरी दुनिया में उसकी थू-थू हो रही है. अब ऐसा बोला जा रहा है कि जब पाकिस्तान के पास भारत के साथ लड़ने की ताकत नहीं हो तो उसने इस युद्ध को आखिर क्यों शुरू किया है. इतना ही भारत के हमलों ने उसकी सेना की भी कमर तोड़ दी है. एक्सपर्ट की मानें तो यह पोस्ट पाकिस्तान की स्थिति पर रोशनी डालने के लिए काफी है.

बढ़ता दिख रहा है तनाव

वहीं, ऐसे में दोनों देशों के बीच में तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है. लगातार दोनों तरफ से एक-दूसरे के ऊपर रॉकेट और ड्रोन से हमले हो रहे हैं. इन हमलों के चलते कई उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है और सीमा से सटे हिस्सों को खाली करा दिया गया था.

यह भी पढ़े: सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकला सफेद धुआं, नए पोप का हुआ एलान; जानें कौन हैं?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?