Home Lifestyle कोरियन स्टाइल से पाएं गर्मी में क्लासी और फ्रेश लुक, आज ही वॉर्डरोब में शामिल करें ये 5 फैशन ट्रेंड्स

कोरियन स्टाइल से पाएं गर्मी में क्लासी और फ्रेश लुक, आज ही वॉर्डरोब में शामिल करें ये 5 फैशन ट्रेंड्स

by Jiya Kaushik
0 comment
South Korean Fashion: गर्मियों में अगर आप चाहते हैं कुछ नया और कूल ट्राय करना, तो कोरियन फैशन ट्रेंड्स आपके लिए एकदम सही हैं.

South Korean Fashion: गर्मियों में अगर आप चाहते हैं कुछ नया और कूल ट्राय करना, तो कोरियन फैशन ट्रेंड्स आपके लिए एकदम सही हैं.

South Korean Fashion: गर्मी का मौसम आते ही हर कोई ढूंढता है ऐसे कपड़े जो कंफर्टेबल भी हों और स्टाइलिश भी. ऐसे में कोरियन फैशन आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है. K-Drama और K-Pop की वजह से कोरियन आउटफिट्स का ग्लोबल क्रेज बढ़ा है, और इसमें ऐसे ट्रेंड्स शामिल हैं जो खासतौर पर समर के लिए बेहतरीन हैं. जानिए ऐसे 5 कोरियन फैशन आइडियाज जिन्हें आप इस गर्मी अपने लुक में शामिल कर सकते हैं. तो इस समर, अपनाइए K-Fashion और दिखाइए अपना ग्लोबल स्टाइल!

लूज कॉटन शर्ट्स

गर्मियों में टाइट कपड़े पहनना न सिर्फ असहज होता है, बल्कि स्किन के लिए भी ठीक नहीं. कोरियन स्टाइल की लूज़ फिट कॉटन या लिनन शर्ट्स गर्मी में स्किन को ब्रेथिंग स्पेस देती हैं. इन्हें आप शॉर्ट्स, प्लाज़ो या हाई वेस्ट जींस के साथ टीम कर सकती हैं.

मिनी स्कर्ट्स और टेनिस स्कर्ट्स

प्लेड या सॉलिड कलर की मिनी और टेनिस स्कर्ट्स कोरियन फैशन की जान हैं. इन्हें आप लाइट वेट टॉप्स या टी-शर्ट्स के साथ पहन सकती हैं. गर्मी में ये आउटफिट्स आपको रखेंगे कूल और देंगे एक स्मार्ट स्कूल-गर्ल वाइब.

Read More: Smriti Mandhana Ethnic Look : Smriti Mandhana के एथनिक लुक्स कर देंगे आपको क्लीन बोल्ड

स्लीवलेस टॉप्स और कार्डिगन लेयरिंग

गर्मियों में स्लीवलेस या स्ट्रैपी टॉप्स को हल्के कार्डिगन या शिफॉन शर्ट्स के साथ लेयर करें. ये कोरियन स्टाइल समर लुक बहुत एलीगेंट लगता है और धूप से बचाव भी करता है. इसे आप कैजुअल डेट या आउटिंग में ट्राय कर सकती हैं.

पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन

कोरियन फैशन में पेस्टल शेड्स जैसे मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, लैवेंडर और पाउडर ब्लू का खूब चलन है. ये रंग देखने में सॉफ्ट होते हैं और गर्मी में ठंडक का एहसास कराते हैं. पेस्टल टॉप्स, ड्रेसेज या को-ऑर्ड सेट्स पहनें और दिखें इंस्टा-रेडी!

व्हाइट स्नीकर्स और बकेट हैट

कोरियन फैशन में गर्मियों के लिए व्हाइट स्नीकर्स और बकेट हैट एकदम बेसिक स्टाइल एलिमेंट हैं. ये न सिर्फ स्टाइल बढ़ाते हैं बल्कि धूप और गर्मी से प्रोटेक्शन भी देते हैं. हल्के रंगों वाले एक्सेसरीज पहनें जो आपके लुक को ब्राइट बनाएंगे.

यह भी पढ़ें: वो सूट जिनमें झलकती है कश्मीर की खूबसूरती, हर फैशन लवर को एक बार जरूर पहनने चाहिए

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?