विशेष न्यायाधीश आरपी सिंह ने यह फैसला सुनाया, जिन्होंने दोनों आरोपियों को जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज के शिक्षक छोटेलाल गौतम की बेटियों 12 वर्षीय सृष्टि और छह वर्षीय विधि की हत्या का दोषी ठहराया.
Hathras (UP): हाथरस की विशेष एससी/एसटी अदालत ने बुधवार को दो लोगों को मौत की सजा सुनाई है. सजा सुनते ही आरोपियों के घर पर कोहराम मच गया. अदालत ने आरोपियों को दो नाबालिग बेटियों की नृशंस हत्या का दोषी पाया है. आरोपियों ने इस साल जनवरी में हाथरस शहर के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में एक स्कूल शिक्षक के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस दौरान उसकी दो नाबालिग बेटियों की नृशंस हत्या कर दी थी.
मां ने अदालत के फैसले पर जताया संतोष
विशेष न्यायाधीश आरपी सिंह ने यह फैसला सुनाया, जिन्होंने दोनों आरोपियों को जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज के शिक्षक छोटेलाल गौतम की बेटियों 12 वर्षीय सृष्टि और छह वर्षीय विधि की हत्या का दोषी ठहराया. लड़कियों की मां विरांगना उर्फ गौरी, जो अपने पति के साथ हमले में घायल हुई थी, ने अदालत के फैसले पर संतोष व्यक्त किया है और इसे न्याय की दिशा में एक कदम बताया. उन्होंने अपने भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया कि वह हमले के पीछे का मास्टरमाइंड है. छोटेलाल और उसकी पत्नी दोनों को गंभीर चोटें आईं थीं. छोटेलाल की पत्नी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी.
दुबई में रहने वाले भतीजे ने बनाई थी हत्या की योजना
अगली रात नगर कोतवाली पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पापरी गांव के पास मुठभेड़ में विकास और लालू पाल को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि विकास छोटेलाल का चचेरा भाई था और हमले वाली रात वह अपने साथी लालू पाल के साथ उसके घर पर ही रुका था. अभियोजन पक्ष के अनुसार, हत्या की योजना छोटेलाल के दुबई में रहने वाले भतीजे सोनेलाल ने बनाई थी, जिसने छोटेलाल की संपत्ति हड़पने के लिए परिवार को खत्म करने के लिए दोनों आरोपियों को सुपारी दी थी. परिवार के वकील ने कहा कि भतीजा एफआईआर में आरोपी नहीं था, लेकिन पुलिस उसकी भूमिका की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल विदेश में है.
अदालत ने 12 लोगों के दर्ज किए थे बयान
सोनेलाल ने हमलावरों से कहा था कि पूरे परिवार को खत्म करने से वह संपत्ति का एकमात्र वारिस बन जाएगा. सरकारी वकील दिनेश यादव ने कहा कि दोनों लड़कियों की हत्या आरोपियों ने की थी. अदालत ने विकास और लालू पाल दोनों को मौत की सजा सुनाई. शिक्षक छोटेलाल गौतम के वकील यज्ञ गौतम ने कहा कि शिक्षक की दोनों बेटियों की हत्या भतीजे सोनेलाल के इशारे पर की गईं थी, जिसने आरोपियों को वारदात के लिए पैसे दिए थे. लड़कियों की मां ने फैसले के बाद कहा कि अगर विकास और लालू पाल को मौत की सजा सुनाई गई है, तो इस पूरी साजिश को रचने वाला सोनेलाल भी उसी सजा का हकदार है. गौतम ने बताया कि 12 लोगों के बयान लेने के बाद आरोप तय किए गए.
ये भी पढ़ेंः एक परिवार के तीन भारतीय नागरिक ईरान से लापता, भारतीय दूतावास की कार्रवाई शुरू
