Home Latest News & Updates पंजाब पुलिस की अनोखी पहलः पायल पहनकर छन-छन करेंगे ड्रग तस्कर, गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर

पंजाब पुलिस की अनोखी पहलः पायल पहनकर छन-छन करेंगे ड्रग तस्कर, गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हमने गांव के बुजुर्गों और पंचायतों को विश्वास में लेकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने की व्यवस्था तैयार की है.

Chandigarh: पंजाब पुलिस जमानत पर बाहर आए ड्रग तस्करों के लिए जीपीएस युक्त पायल लगाने की योजना बना रही है ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने जम्मू-कश्मीर पुलिस का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां की पुलिस यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के आरोपियों पर नजर रखने के लिए पहनने योग्य डिवाइस का इस्तेमाल करती है. यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में यूएपीए के तहत जमानत पर बाहर आए लोगों के लिए जीपीएस ट्रैकिंग पायल शुरू की गई है. हम कानूनी दृष्टिकोण से प्रस्ताव की जांच कर रहे हैं.

कम नशा करने वालों को भेजा जाएगा नशा मुक्ति केंद्र

यादव ने कहा कि जब किसी आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो कुछ शर्तें होती हैं. उन्होंने कहा कि सक्षम अदालतों से आदेश लेने के बाद जमानत पर बाहर आए कुख्यात तस्करों पर जीपीएस पायल लगाई जाएगी, ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. यादव ने कहा कि यह मामला-दर-मामला आधार पर किया जाएगा और निजता के अधिकार को ध्यान में रखा जाएगा. डीजीपी ने जोर देकर कहा कि छोटे समय के ड्रग उपयोगकर्ताओं को निशाना नहीं बनाया जाएगा. उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे ड्रग उपयोगकर्ताओं पर भी ध्यान केंद्रित करेगी, जिन्हें जमानत पर रिहा किया गया है.

पुलिस लेगी घोषणा पत्र

उन्होंने कहा कि हमने गांव के बुजुर्गों और पंचायतों को विश्वास में लेकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने की व्यवस्था तैयार की है. हमारा उद्देश्य उन्हें मुख्यधारा में शामिल करना है. उन्हें (नशा उपयोगकर्ताओं को) ओएएटी (आउट पेशेंट ओपियोइड असिस्टेड ट्रीटमेंट) क्लीनिक और नशा मुक्ति केंद्रों में जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि स्टेशन हाउस ऑफिसर ऐसे लोगों को पुलिस स्टेशनों में बुलाएंगे और उनसे एक स्व-घोषणा पत्र लिया जाएगा कि वे न तो ड्रग्स का सेवन करेंगे और न ही उन्हें बेचेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस बार-बार अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ड्रग तस्करों की पूरी जानकारी की जाएगी अपलोड

डीजीपी ने कहा कि जिलों में गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्करों के बारे में जानकारी को केंद्रीकृत डेटा में अपलोड करने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर विकसित किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि नशीली दवाओं के उपयोगकर्ताओं के लिए जेलों में नशा मुक्ति केंद्र शुरू किए जाएंगे, जिन्हें सलाखों के पीछे रखा गया है. ड्रग्स और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए एक ड्रोन विरोधी प्रणाली की तैनाती पर एक सवाल का जवाब देते हुए यादव ने कहा कि सिस्टम के लिए आदेश दिया गया है. जुलाई और अगस्त तक उनके वितरित होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः जयपुर में फाइव स्टार होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी! सेमिनार छोड़कर मंत्रियों को भागना पड़ा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?