Home Latest News & Updates जयपुर में फाइव स्टार होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी! सेमिनार छोड़कर मंत्रियों को भागना पड़ा

जयपुर में फाइव स्टार होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी! सेमिनार छोड़कर मंत्रियों को भागना पड़ा

by Sachin Kumar
0 comment
Bomb threat at Jaipur hotel 3 ministers turns out hoax

Jaipur News : जयपुर के फाइव स्टार होटल में बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सबसे पहले लोगों को बाहर निकाला और उसके बाद बम की तलाश शुरू कर दी.

Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर की सुरक्षा व्यवस्था एक बार सवालों के घेरे में आ गई है. जयपुर के एक नामी फाइव स्टार होटल ‘होलीडे इन’ (Holiday Inn) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप के मच गया. बताया जा रहा है कि जब होटल में बम से उड़ाने की धमकी मिली तो उस समय वहां एक सेमिनार चल रहा था जिसमें राज्य के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद थे. होटल प्रशासन को जैसी ही इस बात का पता चला तो उसने तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचना दे दी.

सूचना मिलने पर होटल खाली करवाया

घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को यहां दो हाई-एंड होटलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली और उसके बाद उसे तुरंत खाली करवा दिया गया. हालांकि, हॉलीडे इन होटल में बम की धमकी बाद में झूठी निकली, जबकि रैफल्स होटल में सुरक्षा व्यवस्था की जांच चल रही है. बता दें कि जब धमकी मिली तो उस वक्त होटल में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेधम, कौशल, रोजगार और उद्यमिता मंत्री केके विश्नोई और सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक हॉलिडे इन होटल में मौजूद थे.

ATS की टीम ने की गहन जांच

वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया बेधम को धमकी के बारे में बताया गया और उन्होंने तुरंत लोगों को होटल खाली करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि होटल से तीनों मंत्रियों को सुरक्षा के साथ बाहर लाया गया. इसके साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) ललित शर्मा ने बताया कि बम और डॉग स्क्वॉड ने होटल की गंभीरता के साथ जांच की गई. इसके तुरंत बाद दिल्ली रोड स्थित रैफल्स होटल को भी इस तरह की धमकी मिली है. आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंचीं जहां उसको कुछ नहीं मिला.

एक-एक कमरे की ली गई तलाशी

होटल के स्टाफ ने बताया कि धमकी मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से मेहमानों और कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया. इस होटल में 200 से ज्यादा कमरे हैं और जब पुलिस को सूचना मिली तो बम निरोधक दस्ते द्वारा एक-एक कमरे की तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें- Hate Speech Case: अफसरों को धमकाना पड़ा भारी, अब्बास अंसारी को 2 साल की सजा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?