चाईबासा के संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज की रेशमी कुमारी 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ वाणिज्य संकाय में राज्य की टॉपर बनीं.
Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शनिवार को अपना परिणाम घोषित कर दिया. 12वीं के विज्ञान और वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया. JAC ने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की मौजूदगी में परिणामों की घोषणा की. JAC के सचिव जयंत मिश्रा ने कहा कि विज्ञान संकाय में 79.26 प्रतिशत और वाणिज्य संकाय में 91.92 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए. विज्ञान में 80.53 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 78.47 रहा.
वाणिज्य संकाय में 95.05% लड़कियां हुईं उत्तीर्ण
सचिव जयंत मिश्रा ने कहा कि इसी तरह वाणिज्य संकाय में 95.05% लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, जबकि 89.61 % लड़के उत्तीर्ण हुए. गोविंदपुर के राजकीय उच्च विद्यालय की अंकिता दत्ता 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान संकाय में राज्य की टॉपर बनीं, जबकि चाईबासा के संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज की रेशमी कुमारी 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ वाणिज्य संकाय में राज्य की टॉपर बनीं. मिश्रा ने बताया कि विज्ञान स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल हुए 98,634 छात्रों में से 78,186 छात्र उत्तीर्ण हुए. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 6.56 % अधिक रहा पिछले वर्ष की तुलना में. पिछले वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 72.70 था.

जिलों में लातेहार रहा अव्वल
प्रथम श्रेणी अंकों के साथ 58,720 छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि 19,383 द्वितीय श्रेणी और 63 छात्रों को तृतीय श्रेणी के अंक मिले. इसी तरह कक्षा 12 वाणिज्य परीक्षा में 20,285 छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि 22,066 छात्र उपस्थित हुए थे. पिछले साल, वाणिज्य स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 90.60 प्रतिशत था. 12,829 छात्र प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ, 7,234 द्वितीय श्रेणी के साथ और 222 तृतीय श्रेणी के अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए. लातेहार विज्ञान और वाणिज्य दोनों धाराओं में उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में जिलों में अव्वल रहा. रामदास सोरेन ने परिणामों के लिए छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और विभाग को बधाई दी.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी. गंगवार ने एक्स पर लिखा, “यह सफलता आपकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है. मैं सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. सोरेन ने एक्स पर पोस्ट किया, “झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) कॉमर्स और साइंस की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.
ये भी पढ़ेंः सरकार और रिकॉर्ड के बीच फंसे छात्र, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर लगी रोक
