PM Modi in Jamui : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के जमुई में NDA की चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि यह चुनाव विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का चुनाव है.
04 April, 2024
PM Modi in Jamui : देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी अभियान का शुभारंभ कर दिया है. इसी कड़ी में वो बिहार के जमुई गए हैं. जहां उन्होंने NDA की चुनावी रैली को संबोधित किया. बिहार के जमुई से ही पीएम ने चुनावी अभियान की शुरूआत की है. पीएम ने कहा कि ये चुनाव विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का चुनाव है. एक तरफ कांग्रेस और RJD जैसी पार्टियां हैं जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया था तो दूसरी तरफ भाजपा और NDA है जिसका एक ही लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण करना.
विरोधियों के खिलाफ जमकर गरजे
पीएम मोदी चुनावी रैली में विरोधियों के खिलाफ जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि रेलवे में नौकरी देने के नाम पर उनसे जमीन हड़पा गया, ये घमंडिया गठबंधन है जो बिहार को केवल पीछे लेकर गया है. एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं जिनके ऊपर एक भी आरोप नहीं लगा है. पीएम ने कहा कि जमुई में उमड़ा यह जनसैलाब बता रहा है कि इस बार जनता का मूड क्या है. जमुई से उठी यह हुंकार बिहार के साथ साथ पूरे देश में गुंज रही है. बिहार की सारी 40 सीटें एनडीए के खाते में देने का फैसला बिहार के लोगों ने किया है और इसके लिए मैं बिहार के लोगों को नमन करता हूं.
पशुओं को भी मुफ्त में लगा रहा टीका
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था. छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी. मोदी ने कहा ऐसे नहीं चलेगा, आज का भारत घर में घुसकर मारता है आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है. हमने पशुधन की भी रक्षा करने का तय किया है. केंद्र सरकार ने बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए मुफ्त में टीकाकरण का अभियान चलाया है. मोदी पशुओं को भी टीका मुफ्त में लगा रहा है.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
