पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने कहा कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारी संख्या में कोहली के समर्थक जुटेंगे.
Punjab Kings Coach: पंजाब किंग्स पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही है. फाइनल मुकाबले में पंजाब की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी. वैसे आरसीबी की नजरें भी अपने मेडन टाइटल विन पर ही टिकी हुई हैं. मंगलवार को होने वाले फाइनल मैच से पहले पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने मीडिया से बात की है. होप्स ने रविवार को मीडिया से कहा, “हम पिछले कुछ महीनों से खुद को तैयार कर रहे थे कि हम तीसरे स्थान पर न आएं. हम पहले स्थान पर आने का मौका चाहते थे और अब हमने खुद को वह मौका दिया है. पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग जीतने के लिए खुद को तैयार किया है क्योंकि टीम ने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस पर पांच विकेट से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई है.” जेम्स होप्स ने स्वीकार किया कि टीम यह जानकर उत्साहित होगी कि वे ट्रॉफी उठाने से एक कदम दूर हैं, लेकिन उन्हें दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में “कोहली समर्थक” दर्शकों के लिए तैयार रहना होगा.
मैच के बाद कही ये बात
मुंबई इंडियंस पर मिली जीत के बाद जेम्स होप्स ने कहा, “हमारे लिए यह बस एक छोटा सा बदलाव है, हमने 2 बजे मैच खत्म किया. सोमवार का दिन टीम के प्लेयर्स के लिए थकान से उबरने और मानसिक रूप से तैयार होने के बारे में होगा. मुझे लगता है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोहली समर्थक भारी संख्या में जुटेंगे.
श्रेयस अय्यर पर क्या कहा?
श्रेयस अय्यर पर कोच जेम्स होप्स ने कहा, “वह शांत है, बहुत आसानी से घबराता नहीं है और वह अपने मैचअप को जानता है. वह जानता है कि उसे निश्चित समय पर क्या करना है और वह इसके लिए तैयार है. जब वह दिल्ली (कैपिटल्स) में एक युवा खिलाड़ी था, तो वह थोड़ा ज्यादा विस्फोटक और उत्साही था, लेकिन अभी वह हाई स्ट्राइक पर रन बनाता है. वह जानता है कि जब कोई गेंदबाज आता है, तो वह उसका सामना करने के लिए तैयार रहता है. इंडियन शॉर्ट फॉर्म टीमों में अपने समय के दौरान पिछले 12 महीनों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे पता है कि वह इंग्लैंड जाने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि उसके नाम के बारे में बहुत चर्चा हुई होगी, और कुछ चयन इसी तरह होते हैं.” बता दें कि क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को आरसीबी के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर को लेकर हार्दिक पांड्या ने पढ़ें कसीदे, जानें मुंबई इंडियंस की हार पर क्या बोले कप्तान?
