Weather Update: नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है और वहां अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं राजधानी और उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदलने वाला है. कुल मिलाकर देशभर में मौसम अस्थिर है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
Weather Update: भारत में जून की शुरुआत के साथ ही मानसून ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है. पूर्वोत्तर राज्यों में जहां भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है. आइए जानते हैं आज भारत में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.
पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ का संकट
असम और मणिपुर जैसे राज्यों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. असम के 22 जिलों में 5.5 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं, मणिपुर की इंफाल घाटी में मूसलधार बारिश और बाढ़ ने हालात गंभीर बना दिए हैं. सेना राहत कार्यों में लगी हुई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक यहां भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति और भी बिगड़ सकती है.
दिल्ली में येलो अलर्ट

राजधानी दिल्ली में मौसम आज कुछ बदला हुआ नजर आएगा. IMD के अनुसार, दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जाफरपुर, नजफगढ़ और IGI एयरपोर्ट जैसे इलाकों में बारिश की अधिक संभावना है. साथ ही 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं और आंधी चलने की चेतावनी दी गई है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छाया बारिश का अलर्ट
यूपी में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. राज्य के कई जिलों जैसे प्रयागराज, वाराणसी, बलिया, मऊ, आजमगढ़, चित्रकूट, जौनपुर आदि में बारिश और आंधी की आशंका है. मौसम विभाग की तरफ से यहां भी येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके साथ लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, विशेषकर खुले इलाकों और खेतों में काम करने वालों को.
हिमाचल में बर्फबारी
जहां एक ओर देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर है, वहीं हिमाचल प्रदेश की वादियां सफेद चादर से ढक गई हैं. रोहतांग पास और आसपास के इलाकों में हुई बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं. आने वाले दिनों में पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ने की संभावना है. पर्यटक बर्फ का आनंद उठा रहे हैं और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ ले रहे हैं.
अन्य राज्यों का हाल
देश के कई अन्य हिस्सों में भी मौसम अस्थिर बना हुआ है. मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 4 से 7 जून तक तेज बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की हवाएं चलने का अनुमान है. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत के राज्यों – केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी है. आंध्र प्रदेश में भी मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है. उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: सिंधु जल संधि रद्द होने से बौखलाया चीन! CM हिमंता बोले- पाक धमकी दे रहा है चाइना ने ब्रह्मपुत्र का पानी…
