Home खेल RCB Final Moments: वो रात जब सच हुआ RCB का सपना, आखिर 18 साल बाद टूटा तिलिस्म, एक नजर फाइनल मोमेंट्स पर

RCB Final Moments: वो रात जब सच हुआ RCB का सपना, आखिर 18 साल बाद टूटा तिलिस्म, एक नजर फाइनल मोमेंट्स पर

by Jiya Kaushik
0 comment
RCB Finale Moments: RCB ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की और क्रिकेट इतिहास के सबसे चर्चित इंतजार को खत्म कर दिया.

RCB Finale Moments: RCB ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की और क्रिकेट इतिहास के सबसे चर्चित इंतजार को खत्म कर दिया.

RCB Finale Moments: अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे मिलाने की कोशिश करती है. ये लाइन परफेक्ट फिट होती है विराट कोहली पर, वो नाम जो आज तक इंडियन क्रिकेट के किंग से जाना जाता है. जिन आंखों में हमेशा गुस्सा, अग्रेशन और हंसी दिखती है वो आंखें आज सब कुछ मिलने के बाद भी नम थी. शायद वो इंतजार खत्म हुआ वो लम्हा खत्म हुआ या वो सवाल खत्म हुए कि ‘कब जीतेगी RCB?’. सवालों के जवाब, 18 साल की मेहनत, विश्वास और इंतजार सब का फल मिल गया था उस पल में जब उन हाथों ने IPL 2025 ट्रॉफी उठाई. वो एक मोमेंट हर उस RCB फैन के लिए था जो आज तक इस टीम का हौसला बढ़ता आया है. हर सीजन मेहनत करना हर बार गिरना और हर बार उठके लड़ना, जिन्होंने आज तक अपनी आंखो के सामने आईपीएल ट्रॉफी के सामने टूटते देखे थे वहीं आंखे आज चीख-चीख के उस पल की गवाही दे रहे थे की कितना इंतजार था इस पल का. इन सब मोमेंट को वापस जीने के लिए आइये चलते हैं उस रात में जब RCB को मिली उसकी पहली IPL ट्रॉफी.

अपनी पहली IPL ट्रॉफी देख रो पड़े विराट

आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में 6 रनों से मात देने के साथ 18 साल में पहली बार ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की। वहीं कोहली जीतने के बाद अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके. वो पल सिर्फ विराट का था, उस समय ना तो उन्हें कोई शोर सुनाई दिया होगा ना उन आंसू से भरी आंखो से कुछ दिखा होगा.

RCB ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की और क्रिकेट इतिहास के सबसे चर्चित इंतजार को खत्म कर दिया. विराट कोहली, जो इस टीम का पहला और सबसे बड़ा चेहरा रहे हैं, इस जीत के बाद खुद को रोक नहीं पाए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. कोहली काफी बेसब्री से अपनी पहली ट्रॉफी जीतने का इंतजार कर रहे थे, जो उन्हें आईपीएल के 18वें सीजन में जाकर मिली. पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में जैसे ही आरसीबी टीम की जीत तय हो गई वैसे ही कोहली की आँखों में आंसू छलक पड़े.

अनुष्का की आंखों में भी वही इंतजार था

स्टैंड में बैठीं अनुष्का शर्मा इस जीत का सबसे नजदीकी गवाह बनीं। जैसे ही आखिरी गेंद पर जीत मिली, उन्होंने अपना चेहरा ढक लिया, शायद कुछ राहत भरी सांसो के लिए. उसके बाद वो कूद-कूद कर विराट की जीत का जशन मनाते नजर आई. मानों सब एक पल में मिल गया हो. थोड़ी ही देर में विराट दौड़कर उनके पास पहुंचे, और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपने इमोशन शेयर किए. कैमरे में कैद हुई ये तस्वीरें आज हर क्रिकेट फैन के दिल को छू रही हैं.

2009 की हार का बदला, 2025 में पूरा हिसाब

RCB जब 2009 में डेक्कन चार्जर्स से सिर्फ 6 रन से हारी थी, तब टीम की किस्मत को पर कई सवाल उठे. लेकिन इस टीम ने 2025 में ठीक उसी अंतर से जीत हासिल कर इतिहास को पलट दिया। सिर्फ 2009 नहीं 2011 फिर 2016 हर बार फाइनल के पास पहुंच के वापस आती थी ये टीम. इस बार विपक्षी थी पंजाब किंग्स, और इस बार किस्मत विराट और उनके जज़्बे के साथ थी.

AB और क्रिस के साथ झूमे विराट

जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इतिहास के पन्नो में अपनी जीत दर्ज करी वैसे ही न सिर्फ पूरे भारत में बल्कि देश-विदेश के कई कोनों में बसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फैंस ने जशन मनाना शुरू कर दिया. वहीं इस पल को करीब से जीने के लिए खुद RCB का हिस्सा रहे AB और क्रिस गेल दोनों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत के बाद दोनों दिगज्जों की खुशी का ठिकाना नहीं था. एक समय तक साथ खेलने के बाद इस जीत का अहसास उनके लिए कुछ अलग ही रहा होगा. विराट भी AB की तरफ दौड़ के गए और उन्हें गले लगाया.

जब विराट फिर से बच्चा बन गया

पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन के बाद, एक और खास वीडियो सामने आया जिसने सभी का दिल जीत लिया. विराट कोहली जैसे ही पूर्व कोच रवि शास्त्री को देखते हैं, वो बच्चों की तरह दौड़कर उनकी बाहों में छलांग लगा देते हैं. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को गले लगाया, और शास्त्री ने विराट के सिर पर प्यार से हाथ फेरा. यह पल सिर्फ एक खिलाड़ी और कोच का नहीं, बल्कि उन सालों की मेहनत, विश्वास और रिश्ते का प्रतीक था.

यह भी पढ़ें: RCB : 18 साल बाद खत्म हुआ RCB का वनवास, ग्राउड पर ही रोने लगे विराट; क्रुणाल पंड्या बने हीरो

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?