Home खेल शुभमन गिल अगर जीतना है दिल तो मान लेना रिकी पोंटिंग की ये सलाह, कर दी भविष्यवाणी

शुभमन गिल अगर जीतना है दिल तो मान लेना रिकी पोंटिंग की ये सलाह, कर दी भविष्यवाणी

by Vikas Kumar
0 comment
Ricky Ponting’s Advice and Tips for Shubman Gill’s Performance

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

Ricky Ponting Advice to Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया की टेस्ट टीम के कप्तान चुने गए शुभमन गिल को सलाह दी है. रिकी पोंटिंग ने कहा, “शुभमन गिल को टेस्ट मैच की बल्लेबाजी पर काम करना चाहिए और आगामी इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी को देखते हुए उन्हें खुद को बैटिंग ऑर्डर में चौथे नंबर पर लाना चाहिए.” बता दें कि विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद ही नंबर चार को लेकर काफी अनुमान लगाए जा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट मैच सीरीज से पहले ही रिकी पोंटिंग ने ये एडवाइस दी और कहा कि गिल को अगली सीरीज में ही खुद के बैटिंग डाउन पर फैसला लेना चाहिए.

क्या बोले रिकी पोंटिंग?

रिकी पोंटिंग ने कहा, “व्हाइट बॉल क्रिकेट में शुभमन गिल का फॉर्म काफी अच्छा रहा है. गिल को जरुरत है कि वो अपनी बैटिंग पर थोड़ा और काम करें. नए कप्तान के लिए खुद पर फोकस करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. बीसीसीआई ने गिल को कप्तान बनाकर शानदार इन्वेस्ट किया है. चाहता हूं कि गिल लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी करें. मैं शुभमन को इतना अच्छी तरह से नहीं जानता. मैंने उनसे छह, आठ, 10 बार बात की है, शायद पिछले कुछ सालों में अलग-अलग चीजों और बल्लेबाजी और नेतृत्व के बारे में. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के साथ शानदार काम किया है, इसमें कोई शक नहीं है. गिल ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें एक्सट्रा रिस्पॉन्सिबिलिटी ज्यादा परेशान नहीं करेगी क्योंकि उनके पास एक शांत दिमाग है.”

किन एरिया पर काम करने की है जरुरत?

रिकी पोंटिंग ने कहा, “शुभमन गिल ऐसे प्लेयर हैं जो अगले 10 सालों तक इंडियन क्रिकेट में बने रहेंगे. गिल को अपने डिफेंस और मानसिकता पर और भी ज्यादा काम करने की जरुरत है. गिल को टेस्ट मैच की बैटिंग के मेंटल एस्पेक्ट पर भी काम करना होगा. कई ऐसा शानदार टेस्ट खिलाड़ी हुए हैं जिनका डिफेंसिव अंदाज ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और वीरेंद्र सहवाग शायद इसका परफेक्ट एग्जाम्पल है. अगर आप अपने स्ट्रेक प्ले पर कंट्रोल रखते हैं तो आपको अपने डिफेंस के बारे में ज्यादा परेशान रहने की जरुरत नहीं है. वैसे तो गिल के डिफेंस में कोई टेक्निकल प्रॉब्लम नहीं दिखती है लेकिन कभी-कभी टेस्ट मैच की इनिंग के बीच में क्रीज पर आप थोड़ा आगे निकल जाते हैं और थोड़ा आलसी हो जाते हैं. आपको हर दिन छह से सात घंटे तक हर बॉल पर अपना 100 पर्सेन्ट देते रहना होता है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक का नाटक! चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ तो मांग लिया डिप्टी सीएम का इस्तीफा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?