Home खेल बेंगलुरु भगदड़ में हुई पहली गिरफ्तारी, RCB के मार्केटिंग हेड को एयरपोर्ट से पकड़ा; 3 और लोग श‍िकंजे में

बेंगलुरु भगदड़ में हुई पहली गिरफ्तारी, RCB के मार्केटिंग हेड को एयरपोर्ट से पकड़ा; 3 और लोग श‍िकंजे में

by Live Times
0 comment
Bengaluru Stampede Update

Bengaluru Stampede Update : बेंगलुरु में मचे भगदड़ मामले में पुलिस अलर्ट हो गई है. इस कड़ी में प्रशासन ने एक्शन लेते हुए 4 लोगों की गिरफ्तारी की है. इसमें RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले भी शामिल हैं.

Bengaluru Stampede Update : RCB ने अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती है. इस कड़ी में जश्न में शामिल होने के लिए लाखों फैन्स बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर टीम के दीदार के लिए आ गए. इसके बाद से वहां पर भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है और करीब 56 लोग घायल हैं. इसके बाद से लोगों के मन में बेहद गुस्सा भरा पड़ा है. इसकी जांच करने के लिए पुलिस अब अलर्ट मोड में नजर आ रही है. इस कड़ी में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले भी शामिल हैं.

RCB के मार्केटिंग हेड की गिरफ्तारी

RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार करने की सबसे बड़ी वजह ये है कि उन्होंने पुलिस की परमिशन के बिना ही विधानसभा से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विजय परेड का एलान कर दिया था. इतना ही नहीं पुलिस के मना करने के बाद भी पोस्ट हटाया नहीं गया जिसकी वजह से लोग वहां इकट्ठा हो गए और ये भगदड़ मच गई है. उन्होंने दावा किया था कि गेट 9 और 10 के पास दोपहर 1 बजे फ्री में टिकट बांटे जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: RCB : 18 साल बाद खत्म हुआ RCB का वनवास, ग्राउड पर ही रोने लगे विराट; क्रुणाल पंड्या बने हीरो

मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने RCB, DNA और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. वहीं, इस मामले को लेकर कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित भी किया है. इसमें बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद, अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिम) विकास कुमार विकास, डीसीपी (मध्य) शेखर एच टेक्कन्नावर और कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के अन्य निचले अधिकारियों का नाम शामिल है.

भागने के फिराक में मार्केटिंग हेड

माना जा रहा है कि RCB मार्केटिंग हेड निखिल सोसले भागने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, वो जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस निखिल से भगदड़ के मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि भगदड़ के मामले में निखिल की भूमिका क्या थी और वे किस तरह से इससे कनेक्ट थे.

यह भी पढ़ें: England Tour: इंग्लैंड रवाना होने से पहले गिल-गंभीर की PC, कई बड़ी बातों पर डाली रौशनी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?