Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में इस हफ्ते भयंकर गर्मी पड़ेगी. 9 जून से राजस्थान के कई हिस्सों में लू के थपेड़े लग सकते हैं.
Weather Update: बीते कुछ दिनों से मौसम में जो लोगों को राहत मिली थी, अब लगातार बढ़ रही गर्मी से वो छूमंतर होती नजर आ रही है. लोग फिर से गर्मी के दंश से बेहाल हैं. भीषण गर्मी के कारण महिलाएं बच्चे घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ये गर्मी और भी बढ़ने वाली है. कुछ दिनों में पारा और ऊपर पहुंच जाएगा. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अगले 4-5 दिनों में उत्तर भारत में तापमान बढ़ेगा और उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने की भी संभावना है.
राजस्थान में पड़ेगी भयंकर गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में इस हफ्ते भयंकर गर्मी पड़ेगी. 9 जून से राजस्थान के कई हिस्सों में लू के थपेड़े लग सकते हैं. इसके साथ ही दक्षिणी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भी 10 जून के बाद से लोगों को लू के थपेड़े लगने की संभावना है. इसके अलावा बात करें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर की तो यहां पर अगले 3-4 दिन में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. ये बढ़ोतरी 2-4 डिग्री सेल्सियस की हो सकती है.
मानसून दक्षिण प्रायद्वीप में फिर होगा सक्रिय
भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले 3-4 दिनों में पूरे दक्षिण प्रायद्वीप में मानसून फिर से सक्रिय हो जाएगा. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में इस दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के वैज्ञानिक ने बताया कि दक्षिण भारत में मानसून पहले ही सक्रिय हो चुका है और कई राज्यों में इसका प्रभाव देखा जा रहा है. विशेष रूप से, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. यह स्थिति क्षेत्र में जलभराव और अन्य मौसम संबंधी चुनौतियों को बढ़ा सकती है.
ये भी पढ़ें..दिल्ली के नेहरू विहार में नाबालिग लड़की की हत्या, दुष्कर्म की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच
