Home Latest News & Updates Bihar Band: बिहार में महागठबंधन ने किया ‘चक्का जाम’, कई जगह ट्रेनें प्रभावित; सड़कों पर प्रदर्शन

Bihar Band: बिहार में महागठबंधन ने किया ‘चक्का जाम’, कई जगह ट्रेनें प्रभावित; सड़कों पर प्रदर्शन

by Live Times
0 comment
bihar band

Bihar Band : बिहार में चुनाव आयोग की ओर से चलाया जा रहा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान के खिलाफ आज महागठबंधन ने चक्का जाम की घोषणा कर दी है जिसका असर अब दिखने लगा है.

Bihar Band : आज जहां एक तरह देशभर में केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है तो, वहीं दूसरी तरफ बिहार में इंडिया गठबंधन ने भी चक्का जाम का एलान कर दिया है. ये विरोध चुनाव आयोग की ओर से बिहार में चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान के खिलाफ में लिया गया है. इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी पार्टी और जन अधिकार पार्टी (पप्पू यादव) समेत महागठबंधन के सभी दल इसमें शामिल हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पटना पहुंचेंगे और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर इनकम टैक्स गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक मार्च करेंगे.

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान

वहीं, इस कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने महागठबंधन की ओर से बुलाए गए बिहार बंद को लकर कहा कि यह दुखद है और दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर चुनाव आयोग जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहा है तो यह कौन सा गलत है. यह कोई जाति या पार्टि के लिए नहीं है बल्कि सबके लिए है. बाहर के लोग गलत वोटिंग न कर सकें इसे लेकर इन्हें क्यों आपत्ति है? यह पुल पटना से हाजीपुर, दरभंगा और पुर्णिय जैसे शहरों तक पहुंचने के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. पुल के बंद होने से पटना से शहरों में जाना मानों दिक्कतों का सामना करने जैसा है.

पप्पू यादव ने प्रदर्शन में लिया भाग

इस दौरान निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने पटना में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है. पप्पू यादव ने राज्य में मतदाता सूची पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप नागरिकता क्यों मांगेंगे? आप कौन हैं? मैं अब तक कैसे मतदान करता रहा हूं? आधार कार्ड का क्या महत्व है – आप मुझे बताइए?

यह भी पढ़ें: देशभर में भारत बंद, प्रदर्शन में 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी शामिल; जानें क्या-क्या होगा प्रभावित?

NH-57 को किया जाम

प्रदर्शन के चलते प्रदर्शनकारियों ने NH-57 को ब्लॉक कर दिया. नरपतगंज हाईवे पर लंबा जाम लगा. राजद, कांग्रेस और महागठबंधन के विपक्षी दलों ने राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में बंद का आह्वान किया. इतना ही इसके साथ भी कई ऐसी जगहें हैं जहां पर प्रदर्शनकारियों का विरोध देखा जा रहा है.

बिहार के लिए ये चुनावी साल

यहां पर आपको बता दें कि ये साल बिहार के लिए बेहद खास है क्योंकि ये बिहार के लिए चुनावी साल है. इसके लिए पार्टियां एड़ी-चोटी का दम लगा रही हैं. बता दें कि इस साल ये छठी बार बिहार का दौरा कर रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि राहुल गांधी किसी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बिहार आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Tariff Policy : ट्रंप ने 14 देशों पर किया टैरिफ का एलान, भारत के साथ व्यापार पर दी प्रतिक्रिया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?