Home Latest News & Updates इंग्लैंड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार टी-20 सीरीज अपने नाम, विश्व कप के लिए भारत तैयार

इंग्लैंड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार टी-20 सीरीज अपने नाम, विश्व कप के लिए भारत तैयार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
cricket player

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ पहली बार भारतीय महिला टीम ने
टी-20 सीरीज अपने नाम कर इतिहास रच दिया.

Indian Women’s Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ पहली बार भारतीय महिला टीम ने टी-20 सीरीज अपने नाम कर इतिहास रच दिया. भारत ने अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चौथे मैच में छह विकेट से जीत हासिल कर इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला जीतकर नया इतिहास रचा. अंतिम मैच शनिवार को बर्मिंघम में खेला जाएगा. भारत ने 2006 में डर्बी में खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में इंग्लैंड को हराया था. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की शृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. इसके बाद से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू और विदेशी धरती पर खेली गई प्रत्येक महिला टी-20 शृंखला में हारती रही है.

जीत में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम

बुधवार की रात खेले गए मैच में भारत की शानदार जीत में स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. दीप्ति शर्मा (1/29), राधा यादव (2/15) और श्री चरणी (2/30) ने मिलकर पांच विकेट लिए और मेजबान टीम को सात विकेट पर 126 रन पर रोक दिया. भारतीय टीम ने 17 ओवर में चार विकेट पर 127 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप अगले साल इंग्लैंड में खेला जाएगा. इससे उसे यहां की परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में मदद मिलेगी.

शानदार प्रदर्शन पर टीम को बधाई

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हम यहां शृंखला जीतने में सफल रहे. जिस तरह से हमने इस शृंखला में प्रदर्शन किया उससे मुझे अपनी टीम पर गर्व है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर आने से पहले हमने भारत में अभ्यास शिविर में भाग लिया था. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम ने अपनी रणनीति पर काम किया था. भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई. इंग्लैंड की दोनों सलामी बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों दीप्ति और राधा ने जल्द ही आउट कर दिया.

शेफाली ने लगाए छह चौके

चोटिल नैट साइवर-ब्रंट की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रही टैमी ब्यूमोंट ने 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाकर पलटवार किया लेकिन राधा ने उनको लंबी पारी नहीं खेलने दी. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 93 रन हो गया. बल्लेबाजी में भारत ने अच्छी शुरुआत की. शेफाली ने छह चौके लगाए. इन दोनों के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 24) और हरमनप्रीत कौर (26) ने आठवें से 14वें ओवर के बीच बिना बाउंड्री के पारी को संभाला और आखिरकार भारत को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ेंः लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिला स्विंग का महारथी, नेट पर बहाया पसीना; इंग्लैंड की टेंशन बढ़ी!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?