Home Latest News & Updates यूक्रेन को हथियार देने की योजना पर ट्रंप और NATO प्रमुख की मुलाकात, रूस पर नई सख्ती के संकेत

यूक्रेन को हथियार देने की योजना पर ट्रंप और NATO प्रमुख की मुलाकात, रूस पर नई सख्ती के संकेत

by Jiya Kaushik
0 comment

Trump and NATO Meet: डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते NATO के महासचिव मार्क रूटे से मुलाकात करेंगे. यह बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब अमेरिका यूक्रेन को हथियार देने के लिए NATO सहयोगियों के जरिए बड़ी योजना पर काम कर रहा है.

Trump and NATO Meet: NATO महासचिव मार्क रूटे सोमवार और मंगलवार को वाशिंगटन दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनकी मुलाकात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों से होगी. ट्रंप ने रविवार रात वॉशिंगटन पहुंचने के बाद कहा, “हम उन्हें बहुत उन्नत हथियार देंगे, और वे हमें इसकी 100% कीमत चुकाएंगे.”ट्रंप प्रशासन अब यूक्रेन को हथियार देने, रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाने और पुतिन को वार्ता के लिए मजबूर करने की दिशा में सक्रिय होता दिख रहा है. NATO प्रमुख की यह यात्रा, रूस पर प्रस्तावित आर्थिक प्रहार और हथियारों की सप्लाई के नए फॉर्मूले, इन सभी संकेतों से स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में यूक्रेन संकट में बड़ा मोड़ आ सकता है.

यूक्रेन को भेजे जाएंगे रिकॉर्ड स्तर पर हथियार

ट्रंप के करीबी और साउथ कैरोलिना से रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने CBS के “Face the Nation” शो में बताया कि “आने वाले दिनों में रिकॉर्ड स्तर पर हथियार यूक्रेन को भेजे जाएंगे.” ग्राहम ने यह भी कहा कि “पुतिन की सबसे बड़ी गलती ट्रंप को हल्के में लेना रहा. अब वह देखेंगे कि ट्रंप उन्हें कैसे वार्ता की मेज़ तक लाते हैं.”

ट्रंप रूस पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

ट्रंप ने बीते हफ्ते रूस को लेकर एक “बड़ा ऐलान” करने की बात कही थी, जो सोमवार को हो सकता है. हालांकि रविवार को उन्होंने इससे जुड़ी कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया.

रूस की संपत्ति से यूक्रेन को मदद का सुझाव

ग्राहम और डेमोक्रेट सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने सुझाव दिया कि रूस की 300 अरब डॉलर की जब्त संपत्ति को यूक्रेन की मदद में लगाया जाए. ब्लूमेंथल ने कहा, “अब समय आ गया है कि हम यह कदम उठाएं.”

यूरोप से हथियार भेजेगा अमेरिका

विदेश मंत्री रुबियो ने बताया कि कुछ अमेरिकी हथियार जो यूरोप में NATO सहयोगियों के पास हैं, उन्हें जल्दी यूक्रेन भेजा जा सकता है. यूरोपीय देश उनके बदले अमेरिका से नए हथियार खरीद सकते हैं.

फ्रांस ने जताई हवाई सुरक्षा की जरूरत

फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबास्टियन लेकोर्नू ने कहा कि उन्होंने ट्रंप प्रशासन से यूक्रेन की एयर डिफेंस मजबूत करने के लिए मदद मांगी है. उन्होंने स्वीकार किया कि फ्रांस खुद “क्षमता संकट” से गुजर रहा है और अगले साल तक यूक्रेन को नई ग्राउंड-टू-एयर मिसाइलें नहीं दे पाएगा.

रूस पर 500% टैरिफ वाला बिल तैयार

अमेरिकी कांग्रेस में एक नया बिल तैयार है, जिसमें रूस के तेल और गैस समेत सभी उत्पादों पर 500% टैक्स लगाने का प्रस्ताव है. इस बिल से ब्राज़ील, चीन और भारत जैसी अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित होंगी, जो अब भी रूस के ऊर्जा उत्पादों के बड़े खरीदार हैं. ग्राहम ने कहा, “हमें उन देशों को मजबूर करना होगा कि वे अमेरिका की अर्थव्यवस्था को चुनें, न कि पुतिन की मदद करें.” बता दें कि हाल के दिनों में ट्रंप ने पुतिन पर सख्त रुख दिखाया है. उन्होंने कहा, “वो बहुत सुंदर बात करते हैं, फिर रात में बम बरसा देते हैं. हमें यह पसंद नहीं.”

बिल को मंजूरी के लिए ट्रंप की शर्तें

इस प्रस्तावित बिल को अमेरिकी सीनेट में व्यापक समर्थन प्राप्त है, लेकिन ट्रंप की मंजूरी का इंतज़ार किया जा रहा है. ट्रंप चाहते हैं कि उन्हें सभी प्रतिबंधों और टैरिफ को हटाने या लागू करने का पूर्ण अधिकार मिले. ब्लूमेंथल ने इसे “पुतिन पर हथौड़ा चलाने वाला बिल” बताया और भरोसा जताया कि बिल में दी गई छूटों को लेकर आम सहमति बन जाएगी.

यह भी पढ़ें: स्पेस से लौट रहे शुभांशु शुक्ला ला रहे हैं ‘वैज्ञानिक खजाना’, जानें क्यों है उनका मिशन खास

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?