Weather Update: आईएमडी ने यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और केरल समेत कई राज्यों में भारी बारिश, आंधी और बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले 23 घंटे बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं.
Weather Update: देश भर में मानसून अपना कहर बरपाने को तैयार है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज और अगले 23 घंटों के भीतर देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई है. उत्तर भारत के प्रमुख राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जहां एक ओर दिल्ली-एनसीआर के लोग उमस से बेहाल हैं, वहीं अब मौसम का मिजाज अचानक बदल सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में तेज हवाएं, बिजली गिरने और जमकर बारिश की संभावना है.
बाढ़ के मुहाने पर बिहार!

बिहार में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. भारी बारिश के चलते गंगा और बूढ़ी गंडक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. कई निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है. हालांकि मंगलवार शाम तक घरों में पानी नहीं पहुंचा था, लेकिन खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई हैं. गंगा नदी खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिससे बड़े इलाके बाढ़ के खतरे में आ चुके हैं.
राजस्थान को थोड़ी राहत
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश से मंगलवार को थोड़ी राहत मिली. भरतपुर, अलवर, करौली और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में करीब 2 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. हालांकि पश्चिमी राजस्थान में अब तापमान बढ़ने लगा है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में दोबारा तेजी आने की पूरी संभावना है.
हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, चंबा, मंडी और कांगड़ा जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. साथ ही लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, सोलन और हमीरपुर जैसे जिलों में बाढ़ और भूस्खलन की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है.
केरल के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
दक्षिण भारत की बात करें तो केरल के एर्नाकुलम, त्रिशूर, इडुक्की, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जैसे 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इन जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर मूसलधार बारिश की आशंका है. पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा और कोट्टायम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
देश भर में बारिश का यह दौर जनजीवन को काफी प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेना बेहद जरूरी है. जहां एक ओर भारी बारिश से तापमान में राहत मिल सकती है, वहीं बाढ़, भूस्खलन और बिजली गिरने जैसी आपदाएं भी सिर उठाने को तैयार हैं. अगले 23 घंटे जिन्हें ‘टॉर्चर टाइम’ कहा जा रहा है इसमें सतर्क रहना ही समझदारी होगी.
ये भी पढ़ेंः देशभर में आफत की बारिश! 23 घंटे तक चलेगा कुदरत का कहर, कई राज्यों में अलर्ट जारी
