Trade Deal With Japan : लगातार चल रहे कयासों के बीच अमेरिका ने जापान के साथ ट्रेड डील कर ली है. इसकी जानकारी खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है.
Trade Deal With Japan : अमेरिका और जापान के बीच अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील हो गई है. इसकी जानकारी खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब जापान पर 15 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. हालांकि, इसके पहले ट्रंप ने जापान पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था. इस डील के चलते 550 अरब डॉलर का जापानी इनवेस्टमेंट और 15 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ भी शामिल है. डील के बाद से ट्रंप ने इस बात का दावा किया है कि दोनों देशों के बीच हुई इस समझौते के चलते लाखों नौकरियां पैदा होंगी, जबकि ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ. उन्होंने ये भी कहा कि इससे जो भी प्रॉफिट होगा उसका 90 प्रतिशत अमेरिका को मिलेगा.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इस कड़ी में ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि जापान के साथ ये सौदा लाखों नौकरियां पैदा करेगा. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका का जापान के साथ हमेशा से ही अच्छे संबंध रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा और अपनी अर्थव्यवस्था को अमेरिकी ऑटोमोबाइल और चावल के लिए खोल देगा. लेकिन इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा को लिखा था और कहा था कि जापान पर एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया के साथ एग्रीमेंट, एंजिल्स में सैनिकों की तैनाती समाप्त; भारत के साथ ट्रेड डील पर असमंजस

आसान नहीं थी डील
बता दें कि अमेरिका और जापान के बीच ये डील जिनता आसान दिख रहा है था नहीं. बीते दिनों इसे लेकर कई खबरे सामने आई और मुश्किलें देखी गई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि जब पत्रकारों ने ट्रंप से सवाल क्या था कि क्या अमेरिका-जापान डील संभव है तो ट्रंप ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि ये कठिन है. उन्होंने जापान को कठोर बताया था. लेकिन अब दोनों के बीच व्यापार समझौते पर बात बन गई है.
चावल का अहम मुद्दा
गौरतलब है कि इस डील के चलते दोनों देशों के बीच बेहद खास मुद्दा चावल रहा था. ट्रंप ने जापान पर तंज कसते हुए कहा था कि जापान अमेरिका से चावल नहीं खरीद रहा है. जबकि जापान के पास चावल की काफी कमी है.
यह भी पढ़ें: 85 फिलिस्तीनियों की फिर चढ़ी बलि, खाने के लिए लाइन में खड़े लोगों पर हुई गोलीबारी
