5 Precautions For Tsunami: अगर आप जानते हैं कि आपात स्थिति में क्या करना है, तो आप अपने परिवार के साथ सुरक्षित रह सकते हैं. इसलिए इन 5 उपायों को याद रखें और जब भी आप समुद्र तट के पास हों, सतर्क रहें, क्योंकि प्रकृति का मिज़ाज कब बदल जाए, कोई नहीं जानता.
5 Precautions For Tsunami: प्राकृतिक आपदाओं में सुनामी सबसे विनाशकारी मानी जाती है. समुद्र की गहराई से उठी ऊंची लहरें जब तटों से टकराती हैं, तो तबाही की एक कहानी पीछे छोड़ जाती हैं. हालांकि सुनामी को पूरी तरह से रोक पाना संभव नहीं, लेकिन उससे पहले की गई तैयारी आपकी और आपके परिवार की जान बचा सकती है. ऐसे में जागरूक रहना और समय पर जरूरी कदम उठाना बेहद अहम हो जाता है. आइए जानते हैं वे 5 जरूरी उपाय जो सुनामी आने की स्थिति में आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.
तुरंत ऊंचाई वाली जगह पर जाएं
सुनामी की चेतावनी मिलते ही या भूकंप के तुरंत बाद समुद्र तट से दूर और ऊंचाई वाली जगह पर जाना सबसे पहला कदम होना चाहिए. समुद्र तट पर रुकना या वापस लौटना जानलेवा हो सकता है.
सुनामी चेतावनी संदेशों पर रखें नजर
रेडियो, टीवी या मोबाइल अलर्ट के जरिए जब भी सुनामी की चेतावनी जारी हो, तो उस पर तुरंत अमल करें. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथवा स्थानीय प्रशासन द्वारा भेजे गए अलर्ट को गंभीरता से लें.
इमरजेंसी किट पहले से तैयार रखें
आपदा के समय बिजली, पानी और भोजन तक पहुंच बाधित हो सकती है. ऐसे में टॉर्च, बैटरियों, पीने का पानी, रेडियो, फर्स्ट एड किट और जरूरी दवाइयों सहित एक इमरजेंसी किट तैयार रखें.
परिवार के साथ आपातकालीन प्लान बनाएं
परिवार के सभी सदस्यों को बताएं कि किसी आपदा की स्थिति में कहां मिलना है, किस रास्ते से निकलना है और किन नंबरों पर संपर्क करना है. बच्चों को भी इन बातों की जानकारी जरूर दें.

सुनामी का संकेत मिलते ही तुरंत जगह खाली करें
अगर समुद्र अचानक पीछे हट जाए या अनियमित लहरें दिखाई दें, तो यह सुनामी का स्पष्ट संकेत हो सकता है. ऐसे में बिना समय गंवाए सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ें, क्योंकि लहरें बहुत तेजी से वापस लौटती हैं.
क्या सुनामी की भविष्यवाणी की जा सकती है?
अधिकांश सुनामी उत्पन्न करने वाले भूकंपों की तरह ही, वैज्ञानिक यह पूर्वानुमान नहीं लगा सकते कि अगली सुनामी कब और कहां आएगी. हालांकि, दुनिया भर में मौजूद सुनामी चेतावनी केंद्र इस बात की निगरानी जरूर करते हैं कि कौन-सा भूकंप सुनामी उत्पन्न कर सकता है. जब उन्हें यह संभावना लगती है, तो वे तुरंत चेतावनी संदेश जारी करते हैं. इसलिए इन चेतावनियों पर भरोसा करना और समय रहते कदम उठाना बेहद जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें: किन वजहों से आती है सुनामी? लहरों की हाइट और स्पीड जानकर लग जाएगा तबाही का अंदाजा
