Blouse Designs inspired by Janhvi Kapoor: अगर आप भी साड़ी में बेस्ट दिखना चाहती हैं, तो जाह्नवी कपूर जैसे ब्लाउज़ सिलवाएं. सही ब्लाउज आपके पूरे लुक का गेम चेंज कर सकता है.
21 August, 2025
Blouse Designs inspired by Janhvi Kapoor: इस फेस्टिव और वेडिंग सीज़न में अगर आप भी ‘पारम सुंदरी’ जान्हवी कपूर की तरह दिखना चाहती हैं, तो उनके साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. वैसे भी फैशन की दुनिया में जान्हवी कपूर का नाम टॉप पर रहता है. उनके स्टाइलिश लुक्स और आउटफिट्स हर लड़की को पसंद आते हैं. खासकर उनके ब्लाउज़ डिज़ाइन्स, जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ वेस्टर्न लुक के लिए भी परफेक्ट रहते हैं. अगर आप भी शादी, पार्टी या फेस्टिव सीज़न में कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो जाह्नवी के वार्डरोब से इंस्पायर ये 5 ब्लाउज़ डिज़ाइन चुन सकती हैं. ये ब्लाउज आपके साड़ी लुक को परफेक्ट बना देंगे.

डीप-नेक ब्लाउज़
जान्हवी कई बार साड़ी के साथ डीप-नेक ब्लाउज़ पहने नजर आ चुकी हैं. ये ब्लाउज डिज़ाइन आपको बोल्ड और क्लासी लुक देता है. आप सिल्क साड़ी या फिर लहंगे के साथ भी इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं..

शीयर स्लीव ब्लाउज़
नेट या शीयर फैब्रिक से बना ब्लाउज़ भी साड़ी के साथ बहुत एलिगेंट लगता है. जान्हवी कपूर ने कई रेड कार्पेट लुक्स के लिए इस तरह का ब्लाउज कैरी किया है. ऐसे ब्लाउज डिज़ाइन वेडिंग या रिसेप्शन पार्टी के लिए बेस्ट रहते हैं. ये साड़ी और लहंगा, दोनों के साथ अच्छे लगते हैं.
यह भी पढ़ेंः सिंपल मेहंदी डिज़ाइन जो आपके हाथों की बढ़ाएंगे रौनक, फ्रंट और बैक हैंड के लिए देखे ये 6 आसान हिना पैटर्न

बैकलेस ब्लाउज़ विद डोरी
जान्हवी का एक और सिग्नेचर स्टाइल है साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज़. पतली-पतली डोरी के साथ ये ब्लाउज आपके साड़ी लुक को बहुत ही ट्रेंडी और यंग फील देता है. इसे फेस्टिव पार्टी में कैरी करेंगी, तो सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी.

एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज़
जान्हवी कपूर ने कई बार हैवी वर्क वाले ब्लाउज़ भी पहने हैं. ज़री, सीक्विन और थ्रेडवर्क से सजे ये ब्लाउज किसी भी बड़े फंक्शन के लिए परफेक्ट रहते हैं. इस तरह के हैवी वर्क वाले ब्लाउज आपके सिंपल साड़ी लुक को रॉयल टच देते हैं.

हॉल्टर नेक ब्लाउज़
जाह्नवी का हॉल्टर नेक ब्लाउज़ लुक हर किसी को इंप्रेस कर देता है. ये ब्लाउज डिज़ाइन मॉडर्न और ट्रडिशनल दोनों लुक के लिए परफेक्ट मिक्स है. लाइटवेट साड़ी या फ्लोई स्कर्ट के साथ ये काफी स्टाइलिश दिखते हैं. मिनिमल जूलरी के साथ इस तरह का लुक और भी खास बन सकता है.
यह भी पढ़ेंः क्लासी, एलिगेंट और ट्रेंडी, जॉर्जेट सूट्स पहनकर बढ़ाएं अपनी खूबसूरती; देखें लेटेस्ट डिजाइन
