PM Modi News : दरभंगा वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने कांग्रेस-RJD के मंच से पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे थे. इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
PM Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने 105 करोड़ रुपये की राशि को जीविका निधि में ट्रांसफर किया. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष (कांग्रेस-RJD) पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि राजघराने में सोने-चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए युवराज गरीब मां का दर्द नहीं समझ सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश ने एक गरीब मां के बेटे को उनकी सेवा के लिए चुना और कांग्रेस पिछड़े वर्गों को पनपने नहीं दे सकती.
मां हमारी दुनिया : PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे सोचते हैं कि देश और बिहार उनके परिवारों का है, सत्ता उनकी है, लेकिन आपने एक गरीब मां के बेटे को ‘प्रधान सेवक’ बना दिया. बता दें कि दरभंगा शहर में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान एक मंच से एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हिंदी में अपशब्दों का इस्तेमाल करने का एक कथित वीडियो सामने आने के बाद BJP ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है. दरभंगा शहर से ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और RJD नेता तेजस्वी यादव पिछले बुधवार को मोटरसाइकिल से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हमारी सरकार के लिए एक मां की गरिमा और उसका स्वाभिमान सर्वोच्च प्राथमिकता है और मां हमारी दुनिया है.
माताओं-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए एनडीए सरकार दिन-रात काम कर रही है। आज बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ कर गौरवान्वित हूं। https://t.co/381gpeg2oX
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2025
महिलाएं ही विकसित भारत का आधार
पीएम ने आगे कहा कि सशक्त महिलाएं भारत के विकसित होने का आधार है. महिलाओं सशक्त करने के लिए सबसे जरूरी है कि किसी भी तरीके से उनकी जिंदगी से समस्याओं को कम करना. यही वजह है कि हम माताओं, बहनों और बेटियों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में हमने महिलाओं के लिए शौचालय बनवाए ताकि उन्हें खुले में शौच करने से मुक्ति मिली. उन्होंने कहा कि हमने आवास योजना के तहत पक्के घर बनवाए और जब यह लाभार्थियों को दिए गए तो इसका ध्यान रखा कि इसका मालिकाना हक एक महिला को बनवाया जाए. महिलाएं जब घर की मालकिन होती हैं तो उनकी बातों को भी मुखर आवाज मिलती है.
यह भी पढ़ें- ‘मुंबई नहीं छोड़ेंगे…’ मराठा आरक्षण पर जरांगे ने साधा फडणवीस पर निशाना, 5वें दिन भी जारी आंदोलन
