Love & War: संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें आलिया भट्ट, विक्की कौशल और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं.
02 September, 2025
Love & War: बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली का नाम आते ही बड़े मूवी सेट्स, दमदार कहानियां और शानदार म्यूज़िक याद आता है. इस बार वो अपनी आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love & War) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ दिखाई देंगे. हालांकि, इस बार संजय अपनी फिल्म की बड़ी स्टारकास्ट की वजह से नहीं, बल्कि एक FIR की वजह से चर्चा में हैं.

क्या है पूरा मामला?
राजस्थान के बीकानेर में रहने वाले प्रतीक राज माथुर ने संजय लीला भंसाली और उनकी टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है. प्रतीक का दावा है कि इस फिल्म के लिए लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. हालांकि, शूटिंग शुरू होने से पहले ही कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर दिया गया और उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया. प्रतीक का कहना है कि उन्होंने फिल्म के लिए सभी जरूरी अरेंजमेंट्स कर लिए थे. सरकारी डिपार्टमेंट्स से भी परमिशन ले ली थी. लेकिन अचानक उन्हें इस प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया और पैसे भी नहीं दिए. इतना ही नहीं, जब वो टीम से मिलने होटल पहुंचे तो उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया.
यह भी पढ़ेंःJee Le Zaraa बनेगी लेकिन प्रियंका-आलिया और कैटरीना के बिना! Farhan Akhtar ने तोड़ी चुप्पी, फैंस हुए कंफ्यूज
किस पर लगा आरोप?
इस पूरे मामले में संजय लीला भंसाली, उनकी टीम के मैंबर अरविंद गिल और उत्कर्ष बाली के खिलाफ धोखाधड़ी, और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए और FIR दर्ज की गई है. इसे लेकर बीछवाल पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ है. फिलहाल SHO गोविंद सिंह चारण इस मामले की जांच कर रहे हैं.

क्यों है खास Love & War?
अब बात ‘लव एंड वॉर’ की करें, तो ये फिल्म पहले से ही अपनी स्टारकास्ट की वजह से जबरदस्त चर्चा में है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल, तीनों पहली बार संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. भंसाली की फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि वो सिर्फ फिल्में नहीं, बल्कि महाकाव्य रचते हैं. यही वजह है कि इस फिल्म से फैन्स की उम्मीदें बहुत बड़ी हुई हैं.
एंटरटेनमेंट और कंट्रोवर्सी का नाता
संजय लीला भंसाली के करियर में ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म की रिलीज़ से पहले कंट्रोवर्सी हो रही हो. इससे पहले ‘पद्मावत’ और ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ जैसी फिल्मों ने भी लोगों का विरोध और कानूनी दिक्कतों का सामना किया था. वैसे भी जहां भंसाली हैं, वहां ड्रामा है, चाहे स्क्रीन पर हो या ऑफ स्क्रीन. फिलहाल ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग और रिलीज़ पर इस FIR का कितना असर पड़ेगा, ये टाइम के साथ पता चल ही जाएगा.
