Weather Update Today : दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को बारिश से राहत मिली है और कई जगहों पर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं.
Weather Update Today : दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में बारिश से राहत तो मिल गई है लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है. लेकिन एक बार फिर से मौसम पलटी मारने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में IMD ने आज कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 16 से 17 सितंबर के बीच पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसके कारण कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.
यूपी-बिहार में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो यूपी-बिहार समेत विभिन्न राज्यों में मॉनसून दोबारा सक्रिय होने वाला है. ऐसे में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश की संभावना की जा रही है. वहीं, 14 और 15 सितंबर तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से पंजाब तक बाढ़ से मचा हाहाकार, यमुना खतरे के निशान से ऊपर; पंजाब में भी उफान पर नदियां
महाराष्ट्र में भी बरस सकते हैं बादल
IMD के अनुसार महाराष्ट्र के दक्षिण कोंकण के कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है, जबकि दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बिजली कड़कने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
यमुना-गंगा का कैसा है जलस्तार
गंगा और यमुना का जलस्तर जैसे-जैसे कम हो रहा है वैसे-वैसे कई भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं. कई मकान तहस-नहस हो गए , तो कई जगहों पर खेतों में पानी भरा है. वहीं, अभी भी फर्रुखाबाद, उन्नाव, कन्नौज, फतेहपुर, इटावा, औरैया के तटवर्ती गांवों के संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. इस दौरान कई लोगों की मौत भी हो गई है.
कई जगहों पर हो सकती है बारिश
यूपी में आज सहारनपुर और बिजनौर में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, और बाराबंकी में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश पड़ सकती है.
इन जिलों में होगी हल्की बारिश
इसके साथ ही अमेठी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, प्रतापगढ़, अयोध्या, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, मीरजापुर, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, संत रविदास नगर, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और देवरिया में भी एक या दो जगहों हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: यूपी के कई राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
