Trump On Antifa Terrorist Organization: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके करीबी चार्ली किर्क की हत्या के बाद बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने एंटीफा ग्रुप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
Trump On Antifa Terrorist Organization: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एंटीफा को एक ‘प्रमुख आतंकवादी संगठन’ घोषित कर दिया है. यह घोषणा उनके करीबी सहयोगी और दक्षिणपंथी राजनीतिक कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या के कुछ दिनों बाद की गई है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर कर की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एंटीफा को फंड करने वालों को कड़े कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इस मामले को लेकर ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर लिखा कि मुझे अपने सभी अमेरिकी देशभक्तों को यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि मैं Antifa को एक बीमार, खतरनाक, कट्टरपंथी वामपंथी आपदा मानता हूं और इसे एक एक प्रमुख आतंकवादी संगठन घोषित कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि ANTIFA को फंड करने वालों की हाई लेवल जांच की जाएगी और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: Trump Statement : टेक्सास में भारतीय की हत्या पर भड़के ट्रंप, जो बाइडेन पर भी साधा निशाना
चार्ली किर्क को लेकर बोले स्टीफन मिलर
ANTIFA , फासीवाद-विरोध का संक्षिप्त रूप है, जिसका यूज बिखरे हुए वामपंथी ग्रुप के लिए किया जाता है. इस हफ्ते की शुरुआत में व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने ट्रंप के करीबी रहे चार्ली किर्क को लेकर कहा कि किर्क ने उन्हें जो लास्ट मैसेज भेजा था, उसमें हिंसा को बढ़ावा देने के आरोपी अनाम वामपंथी समूहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने वादा किया कि संघीय सरकार उन्हें खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
जानें क्या है ANTIFA ?
सामरिक और अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन केंद्र (CSIS) एक गैर-प्रॉफिटेबल नीति अनुसंधान संगठन ‘एंटीफा’ को वामपंथी के एक समूह के रूप में जाना जाता है. ये फासीवादी, नस्लवादी या अन्य दक्षिणपंथी अतिवादियों का विरोध करते हैं. CSIS की माने तो एंटीफा द्वारा प्रयुक्त किए जाने वाले सबसे आम प्रतीकों में से एक 1917 की रूसी क्रांति का लाल झंडा और 19वीं सदी के अराजकतावादियों का काला झंडा है.
यह भी पढ़ें: Trump : ट्रंप ने अपने दोस्त PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी की टिप्पणी
