Uttarakhand Cloud Bust : उत्तराखंड में एक बार फिर से तबाही का मंजर देखने के मिल रहा है. चमोली जिले में नंदानगर घाट क्षेत्र के कुंतरी लंगाफली और धुर्मा गांव में बादल फटने के कारण कई लोग लापता हो गए हैं.
Uttarakhand Cloud Bust : उत्तराखंड में बादल फटने से एक बार फिर से तबाही का मंजर देखा जा रहा है. चमोली जिले में नंदानगर घाट क्षेत्र के कुंतरी लंगाफली और धुर्मा गांव में बादल फटने से लोगों के घर तहस-नहस हो गए हैं. इसके कारण कई लोग लापता भी हैं. भारी बारिश के बाद से लगातार उत्तराखंड से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो लोगों को देहला दे रही हैं. इस दौरान बचाव कार्य जारी है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.
मौके पर पहुंची टीमें
भारी बारिश के बाद से उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बार फिर से कहर बरस रहा है. देर रात नंदानगर के फाली कुंतरी सैंती कुंतरी भैंसवाड़ा और धुर्मा के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से तबाही मच गई. फाली में जोरदार बारिश के कारण कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और इस दौरान 7 लोगों के लापता होने की खबर है. इस दौरान SDRF और NDRF की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: Weather Update: यूपी के कई राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जिलाधिकारी संदीप तिवारी का आया बयान
इसे लेकर चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी की माने तो नंदानगर के कुंतरी लंगाफली वार्ड में 6 घर पूरी तरह से तहस-नहस हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहत और बचाव दल ने 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. वहीं, धुर्मा गांव में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. यहां पर भारी बारिश से गाड़ी, दुकानें और मकान मलबे की चपेट में आ गए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही SDRF, NDRF और तहसील प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
इसके पहले देहरादून में बादल फटा
बता दें कि इससे पहले देहरादून और राज्य के कई अन्य हिस्सों में बादल फटने और रात भर हुई जोरदार बारिश ने भारी तबाही मचाई थी. इसके कारण नदी-नालें उफान पर थे. उफनती नदियों ने इमारतों, सड़कों और पुलों को बहा दिया. वहीं, आज के लिए मौसम विभाग ने अगले 20 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है, जिससे भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: आज राजधानी में बरस सकते हैं बादल, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत; यूपी-बिहार में ऐसे होंगे हालात
