Heavy rain in Jharkhand: झारखंड के दुमका जिले में भारी बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया है. जिला प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं.
Heavy rain in Jharkhand: झारखंड के दुमका जिले में भारी बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया है. जिला प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. झारखंड के दुमका जिले में भारी बारिश के कारण एक 50 वर्षीय महिला उफनते नाले में बह गई. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन को काफी नुकसान पहुंचा है. आईएमडी ने गढ़वा, पलामू और चतरा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और लातेहार, हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा, गिरिडीह और धनबाद के लिए 4 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को कोडरमा, चतरा, हजारीबाग, दुमका और रांची जैसे कई जिलों में भारी बारिश हुई. राज्य की राजधानी और राज्य के विभिन्न अन्य क्षेत्रों में गुरुवार को दशहरा उत्सव के दिन बारिश जारी रही.
आईएमडी ने जताई बारिश की संभावना
दुमका की घटना उस समय हुई जब सावित्री देवी नामक महिला बुधवार रात दुमका शहर के गिलानपाड़ा इलाके में अपने घर से बाहर निकली थी. टाउन पुलिस स्टेशन के प्रभारी जगरनाथ धान ने बताया कि घुटने तक पानी में चलने के दौरान वह अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर एक नाले में फिसल गई और बह गई. उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण वह शायद नाले और अपने घर के बीच की दूरी का अंदाजा नहीं लगा सकी. उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आईएमडी ने कहा कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक और बारिश होने की संभावना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि 2 अक्टूबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
सड़कों पर पानी, आवागमन बाधित
राज्य में कल अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 4 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 6 अक्टूबर तक राज्य भर में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 3 अक्टूबर तक लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़ और धनबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले तीन दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. दुमका जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के चलते कई घरों में दरारें आ गई हैं. सड़कों पर पानी भरा होने से आवागमन बाधित हो गया है. दुकानों में पानी भर जाने से दुकानदारों का काफी सामान बर्बाद हो गया है.
ये भी पढ़ेंः राजधानी में छाए बादल, हुई बारिश; गर्मी से मिली राहत-ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट
